Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार जब से सत्ता में आए हैं, तब से उन्होंने लगातार अलग-अलग देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाकर तहलका मचाकर रखा है, जिससे दुनिया भर में ट्रेड वॉर की स्थिति पैदा हो गई है. एक बार फिर से ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की है. ट्रंप ने स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. उनके इस फैसले से दुनिया भर में खलबली मच गई है. ट्रंप ने इस फैसले के पीछे कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका की स्टील कंपनियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. यह नया टैरिफ 4 जून से लागू हो जाएगा.
🚨 HOLY SMOKES.
— johnny maga (@_johnnymaga) May 30, 2025
Trump just DOUBLED tariffs on foreign steel to 50% in a speech to U.S. Steel workers
This is what I voted for. pic.twitter.com/0W0Jay8tJO
‘अमेरिका का भविष्य शंघाई के घटिया स्टील से नहीं बनेगा’
डोनाल्ड ट्रंप ने इस नए टैरिफ का एलान करते हुए चीन को घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि देश का आने वाला कल शंघाई के घटिया और खराब स्टील से नहीं बनेगा. हमारे देश का भविष्य पिट्स की ताकत और मजबूती के साथ बनेगा. उनका कहना है कि यह फैसला अमेरिका की स्टील इंडस्ट्री को खत्म होने से बचाएगा और ही भविष्य में इस मजबूती देगा.
.@POTUS: "We don’t want America’s future to be built with shoddy steel from Shanghai—we want it built with the strength and the pride of Pittsburgh." 🇺🇸 pic.twitter.com/44WLhUZzHd
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) May 30, 2025
डोनाल्ड ट्रंप का वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों की नौकरियां बचाने के अपने चुनावी वादे का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ लोगों को डर था कि मॉन वैली में 3 हजार स्टील से जुड़ी नौकरियां खत्म हो जाएंगी. मैंने आपसे वादा किया था कि ऐसा होने नहीं दूंगा और आज मैं अपना यह वादा पूरा कर रहा हूं.
अमेरिका की स्टील कंपनियों में जापान की कंपनी निवेश करने वाली है
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि अमेरिकी स्टील कंपनियों में जल्द ही जापान की निप्पन स्टील कंपनी निवेश कर सकती है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जापान से हमें एक बहुत अच्छी डील मिली है. इस डील से न केवल अमेरिकी स्टील की कंपनियों की मजबूती मिलेगी, बल्कि यह हमेशा अमेरिका की ही कंपनी रहेगी. जापान की कंपनी हमारे स्टील की कंपनियों को खरीद नहीं पाएगी.
यह भी पढ़े: Nuclear War : भारत और पाक में हो जाता न्यूक्लियर वॉर, डोनाल्ड ट्रंप बोले– मैंने रोका दोनों को