29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अमेरिका का भविष्य चीन के घटिया स्टील से नहीं बनेगा’ ट्रंप का बड़ा बयान, स्टील इंपोर्ट पर 50% टैरिफ

Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से नए टैरिफ की घोषणा करके कारोबारी जगत में खलबली मचा दी है. ट्रंप ने स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ को दोगुना करने का फैसला किया है. स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है.

Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार जब से सत्ता में आए हैं, तब से उन्होंने लगातार अलग-अलग देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाकर तहलका मचाकर रखा है, जिससे दुनिया भर में ट्रेड वॉर की स्थिति पैदा हो गई है. एक बार फिर से ट्रंप ने टैरिफ को लेकर बड़ी घोषणा की है. ट्रंप ने स्टील इंपोर्ट पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. उनके इस फैसले से दुनिया भर में खलबली मच गई है. ट्रंप ने इस फैसले के पीछे कारण बताते हुए कहा कि अमेरिका की स्टील कंपनियों को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. यह नया टैरिफ 4 जून से लागू हो जाएगा.

‘अमेरिका का भविष्य शंघाई के घटिया स्टील से नहीं बनेगा’

डोनाल्ड ट्रंप ने इस नए टैरिफ का एलान करते हुए चीन को घेरे में लिया. उन्होंने कहा कि देश का आने वाला कल शंघाई के घटिया और खराब स्टील से नहीं बनेगा. हमारे देश का भविष्य पिट्स की ताकत और मजबूती के साथ बनेगा. उनका कहना है कि यह फैसला अमेरिका की स्टील इंडस्ट्री को खत्म होने से बचाएगा और ही भविष्य में इस मजबूती देगा.

डोनाल्ड ट्रंप का वादा

डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों की नौकरियां बचाने के अपने चुनावी वादे का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ लोगों को डर था कि मॉन वैली में 3 हजार स्टील से जुड़ी नौकरियां खत्म हो जाएंगी. मैंने आपसे वादा किया था कि ऐसा होने नहीं दूंगा और आज मैं अपना यह वादा पूरा कर रहा हूं.

अमेरिका की स्टील कंपनियों में जापान की कंपनी निवेश करने वाली है

डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि अमेरिकी स्टील कंपनियों में जल्द ही जापान की निप्पन स्टील कंपनी निवेश कर सकती है. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जापान से हमें एक बहुत अच्छी डील मिली है. इस डील से न केवल अमेरिकी स्टील की कंपनियों की मजबूती मिलेगी, बल्कि यह हमेशा अमेरिका की ही कंपनी रहेगी. जापान की कंपनी हमारे स्टील की कंपनियों को खरीद नहीं पाएगी.

यह भी पढ़े: Nuclear War : भारत और पाक में हो जाता न्यूक्लियर वॉर, डोनाल्ड ट्रंप बोले– मैंने रोका दोनों को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel