19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 युद्ध रोके फिर भी इस NATO मेंबर ने की मूर्खता, मादुरो को बिस्तर से उठाने वाले ट्रंप ने सबको डराया धमकाया

Donald Trump NATO: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर खुद को वैश्विक शांति और सख्त नेतृत्व का प्रतीक बताया है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अकेले अपने फैसलों से आठ बड़े युद्धों को समाप्त कराया, लेकिन NATO का सदस्य नॉर्वे ने मूर्खता से मुझे नोबल पीस प्राइज नहीं दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के बिना NATO से न तो रूस डरता है और न ही चीन. ट्रंप ने अंत में सवाल उठाया कि अगर कभी अमेरिका खुद खतरे में पड़े, तो क्या NATO उसी तरह उसकी मदद करेगा.

Donald Trump NATO: वेनेजुएला पर कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो व उनकी पत्नी की गिरफ्तारी करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर खुद को वैश्विक शांति और सख्त नेतृत्व का प्रतीक बताया है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने अकेले अपने फैसलों से आठ बड़े युद्धों को समाप्त कराया. इसी पृष्ठभूमि में उन्होंने नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर नॉर्वे पर सवाल उठाए और अपनी विदेश नीति के दावों को दोहराया. ट्रंप का कहना है कि भले ही नोबेल शांति पुरस्कार उनके लिए खास मायने न रखता हो, लेकिन नॉर्वे द्वारा उन्हें इस सम्मान से वंचित करना उनके साथ अन्याय है. गौर करने वाली बात है कि नोबेल शांति पुरस्कार समारोह की मेजबानी नॉर्वे करता है.

ट्रुथ सोशल पर साझा किए गए संदेश में ट्रंप ने कहा, ‘‘सभी बड़े NATO समर्थकों को याद दिला दूं- वे 2% जीडीपी पर थे और ज्यादातर अपने बिल तक नहीं चुका रहे थे, जब तक कि मैं नहीं आया. अमेरिका बेवकूफी में उनका खर्च उठा रहा था! मैं सम्मानपूर्वक उन्हें 5% जीडीपी तक ले आया और अब वे तुरंत भुगतान करते हैं. सब कहते थे कि यह मुमकिन नहीं है, लेकिन यह हो सका, क्योंकि सबसे बढ़कर वे सभी मेरे दोस्त हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मेरे दखल के बिना इस वक्त रूस के पास पूरा यूक्रेन होता. यह भी याद रखें कि मैंने अकेले दम पर 8 युद्ध खत्म किए, और NATO का सदस्य नॉर्वे ने मूर्खता से मुझे नोबल पीस प्राइज नहीं दिया. लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता! जो मायने रखता है, वह यह कि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई.’’

ट्रंप ने अपनी विदेश नीति को अमेरिका की सैन्य शक्ति से जोड़ते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अमेरिकी सेना को फिर से मजबूत किया गया, जिससे दुनिया भर में अमेरिका की पकड़ और प्रभाव बढ़ा. उनके मुताबिक, इसी ताकत के चलते वेनेजुएला जैसे देशों पर दबाव बना, बड़े टकराव टले और कई मोर्चों पर शांति की दिशा में कदम बढ़े. उन्होंने लिखा कि चीन और रूस जिनसे सच में डरते और जिनका सम्मान करते हैं, वह केवल एक सशक्त और पुनर्निर्मित अमेरिका है.

NATO मेंबर्स रक्षा खर्च को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे- ट्रंप

उन्होंने यह भी दोहराया कि अपने पहले कार्यकाल में, खासकर मध्य पूर्व और लैटिन अमेरिका में उठाए गए कड़े और निर्णायक कदमों के कारण वे नोबेल शांति पुरस्कार के वास्तविक हकदार थे. ट्रंप अक्सर अपने रिकॉर्ड की तुलना पूर्व नोबेल विजेताओं से करते रहे हैं. उसी पोस्ट में ट्रंप ने NATO सहयोगी देशों पर भी निशाना साधा. उनका आरोप था कि कई सदस्य देश रक्षा खर्च को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे और तब तक योगदान नहीं बढ़ाया, जब तक उन्होंने खुद सख्ती नहीं दिखाई. ट्रंप के अनुसार, अमेरिका लंबे समय तक बेवजह उनके सुरक्षा खर्च का बोझ उठाता रहा.

रूस और चीन केवल अमेरिका से डरते हैं

नॉर्वे को NATO का संस्थापक सदस्य बताते हुए ट्रंप ने कहा कि यह देश अमेरिकी सुरक्षा छतरी का फायदा तो उठाता है, लेकिन वैश्विक शांति बनाए रखने में अमेरिका और खासकर उनकी भूमिका को मान्यता देने से कतराता है. रूस और NATO पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी समर्थन के बिना रूस, NATO को गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने यह दावा भी किया कि उनके हस्तक्षेप के कारण ही रूस यूक्रेन पर पूरी तरह कब्जा नहीं कर पाया.

रूस चीन का नाम लेकर ट्रंप ने डराया

पोस्ट के कुछ हिस्सों में बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप ने लिखा कि अगर उनका दखल न होता तो आज यूक्रेन की स्थिति बिल्कुल अलग होती. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के बिना NATO से न तो रूस डरता है और न ही चीन. ट्रंप ने अंत में सवाल उठाया कि अगर कभी अमेरिका खुद खतरे में पड़े, तो क्या NATO उसी तरह उसकी मदद करेगा. इसके साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि चीन और रूस जिस एकमात्र देश से डरते और जिसका सम्मान करते हैं, वह संयुक्त राज्य अमेरिका है और यह स्थिति उनके नेतृत्व में अमेरिकी सैन्य शक्ति के पुनर्निर्माण के बाद बनी.

ये भी पढ़ें:-

वेनेजुएला की राष्ट्रपति ने ट्रंप के सामने झुकने से किया इनकार, कहा- हमने हार नहीं मानी, हर जगह करेंगे व्यापार

भारत पर लगेगा 500% टैरिफ! डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे बिल को दी मंजूरी; रूस का बिजनेस होगा बैन

डोनाल्ड ट्रंप तुमको मार डालेंगे… ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई को खुली धमकी, अमेरिकी सीनेटर ने क्यों दी ये चेतावनी?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel