Delcy Rodriguez defies Donald Trump’s Statement on Venezuela Business: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वेनेजुएला अब नए तेल समझौते से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल केवल अमेरिका में बने उत्पादों की खरीद के लिए करेगा. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन खरीदों में अमेरिकी कृषि उत्पाद, दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और बिजली ग्रिड व ऊर्जा सुविधाओं को बेहतर बनाने वाला उपकरण समेत कई चीजें शामिल होंगी. हालांकि, वेनेजुएला की नव नियुक्त कार्यकारी राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने ट्रंप के इस दावे की हवा निकाल दी है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों पर एक ऐसा अभूतपूर्व “दाग” लगा है, जैसा देश के इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया. इसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला सभी महाद्वीपों के प्रमुख बाजारों के साथ जुड़ते हुए एक विविधीकृत आर्थिक रणनीति पर आगे बढ़ता रहेगा.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मुझे अभी जानकारी दी गई है कि वेनेजुएला हमारे नए तेल समझौते से मिलने वाले धन से केवल अमेरिका में बने उत्पाद ही खरीदेगा. इन खरीदों में, अन्य चीजों के अलावा, अमेरिकी कृषि उत्पाद, अमेरिका में बनी दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और वेनेजुएला के इलेक्ट्रिक ग्रिड और ऊर्जा सुविधाओं को बेहतर बनाने वाला उपकरण शामिल होगा. दूसरे शब्दों में, वेनेजुएला संयुक्त राज्य अमेरिका को अपना मुख्य कारोबारी साझेदार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो रहा है. यह एक समझदारी भरा फैसला है. वेनेजुएला और अमेरिका दोनों के लोगों के लिए बहुत अच्छी बात है.”
क्या-क्या बोलीं रोड्रिगेज
ट्रंप के बयान के बाद वेनेजुएला की स्टेट मीडिया चैनल VTV पर लाइव प्रसारण के दौरान रोड्रिगेज ने कहा कि अमेरिका ने वेनेजुएला के प्रति “बहिष्कार की नीति” अपनाई है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध न तो असामान्य हैं और न ही असंतुलित. रोड्रिगेज ने कहा, “सबसे पहले मुझे यह कहना होगा कि हमारे संबंधों पर एक ऐसा दाग लगा है, जो हमारे इतिहास में पहले कभी नहीं लगा. लेकिन यह भी जरूरी है कि यह स्पष्ट किया जाए कि संयुक्त राज्य अमेरिका और वेनेजुएला के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध न तो असाधारण हैं और न ही अनियमित. वेनेजुएला के 71% निर्यात केवल आठ देशों तक सीमित हैं, और उनमें से 25% अमेरिका को जाते हैं. वेनेजुएला के आर्थिक संबंध दुनिया भर के विभिन्न बाजारों में फैले हुए हैं.”
रोड्रिगेज ने आगे कहा कि वेनेजुएला के सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को वैश्विक बाजारों तक पहुंच मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति वेनेजुएला की खुली नीति को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “वेनेजुएला में बने उत्पाद हमारे सबसे बड़े राजदूत होंगे, जो यह संदेश लेकर जाएंगे कि हमने हार नहीं मानी है. सहयोग और साझेदारी के लिए हमारे हाथ खुले हैं.”
उन्होंने सामाजिक-आर्थिक अधिकारों पर एक नया कानून लाने की योजना की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य कीमतों के निर्धारण को नियंत्रित करना और सट्टेबाजी को रोकना होगा. इसके अलावा, राष्ट्रीय विद्युत सेवा कानून में सुधार की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई, जो पूरी तरह सक्षम हो, ताकि वेनेजुएला के लोगों के जीवन की गारंटी दी जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि ऊर्जा के समझदारी भरे उपयोग को बढ़ावा देने वाला एक कानून भी तैयार किया जाएगा.
उर्जा संसाधनों के लिए किया हमला
ऊर्जा संबंधों पर बोलते हुए रोड्रिगेज ने मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े आरोपों को खारिज किया और कहा कि बाहरी दबाव का असली कारण संसाधनों में रुचि है. उन्होंने कहा, “ड्रग तस्करी की पूरी कहानी सिर्फ एक बहाना थी. वे हमेशा से हमारे संसाधन चाहते रहे हैं. हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, हम ऐसे ऊर्जा संबंधों के लिए खुले हैं, जिनमें सभी पक्षों को लाभ हो और जहां सहयोग एक स्पष्ट व्यावसायिक समझौते के तहत हो. हम पूरी तरह तैयार हैं.”
ट्रंप भी कह चुके हैं, अमेरिका लेगा सारा तेल
इससे पहले ट्रंप यह भी कह चुके हैं कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार 3 करोड़ से 5 करोड़ बैरल तक प्रतिबंधित तेल अमेरिका को सौंपेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि यह तेल बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा, लेकिन उससे मिलने वाली रकम ट्रंप के नियंत्रण में रहेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि धन का उपयोग वेनेजुएला और अमेरिका दोनों देशों के लोगों के हित में हो.
वेनेजुएला में एकजुटता लाने का किया जाएगा प्रयास
रोड्रिगेज ने स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नया विधेयक लाने की भी घोषणा की और देश के भीतर मतभेदों को दूर करने के लिए सभी राजनीतिक शक्तियों से एकजुट होने का आह्वान किया. रोड्रिगेज ने कहा कि कट्टरपंथी या फासीवादी सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रवृत्तियों को अनुमति नहीं दी जा सकती, क्योंकि उन्होंने इस गणराज्य के जीवन के लिए बेहद खतरनाक परिस्थितियां पैदा की हैं. इस बीच, वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के निदेशक मंडल ने नए विधायी सत्र की शुरुआत की जानकारी कार्यपालिका को दी और वर्ष के लिए छह प्राथमिक कार्यक्षेत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत की.
मादुरो को गिरफ्तार करके ले गया अमेरिका
अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी कराकास में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर हमला किया. 3 जनवरी को मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार करके अमेरिकी अदालत में पेश किया गया. उनके ऊपर ड्रग्स और अन्य मामलों के तहत केस दर्ज किए गए हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद, मादुरो सरकार में उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिगेज ने आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति का पद संभाल लिया है.
ट्रंप और व्हाइट हाउस के बिल्कुल उलट है वेनेजुएला का बयान
असेंबली को संबोधित करते हुए अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने सरकार और विपक्ष, दोनों पक्षों के सांसदों का स्वागत किया और सुलह की अपील की. उनकी यह टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद आई है. वहीं, रोड्रिगेज की इस टिप्पणी से पहले, बुधवार को व्हाइट हाउस की एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, प्रवक्ता कैरोलिना लेविट ने कहा कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला के अंतरिम नेतृत्व के साथ नजदीकी संपर्क में है और इस बात पर जोर दिया कि उनके फैसले लगातार अमेरिकी जुड़ाव और प्रभाव से तय हो रहे हैं.
लेविट ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन वेनेजुएला की अंतरिम सरकार के साथ नजदीकी संवाद में है. फिलहाल हमारे पास वेनेजुएला की अंतरिम सरकार पर अधिकतम दबाव है… उनके फैसले आगे भी संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ही निर्देशित किए जाते रहेंगे. वहीं ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका के साथ अपने मुख्य साझेदार के रूप में कारोबार करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस फैसले को दोनों देशों के लिए बुद्धिमानी भरा और बेहद लाभकारी बताया था.
ये भी पढ़ें:-
भारत पर लगेगा 500% टैरिफ! डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसे बिल को दी मंजूरी; रूस का बिजनेस होगा बैन

