22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरवरी में समाप्त हो रही इस संधि पर पुतिन का ऑफर, ट्रंप ने कहा सुनने में अच्छा लग रहा

Donald Trump Vladimir Putin Strategic Nuclear Weapon Agreement: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमिर पुतिन के रणनीतिक परमाणु हथियारों पर स्वेच्छा से सीमाएं बनाए रखने के विचार को बताया अच्छा.

Donald Trump Vladimir Putin Strategic Nuclear Weapon Agreement: अमेरिका और रूस यूक्रेन के मुद्दे पर युद्ध की शुरुआत से आमने सामने हैं. दोनों के बीच कई योजनाओं पर बात चली, लेकिन वह किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस प्रस्ताव को अच्छा विचार बताया, जिसमें उन्होंने तैनात रणनीतिक परमाणु हथियारों पर स्वेच्छा से सीमाएं बनाए रखने की बात कही है. पिछले महीने पुतिन ने सुझाव दिया था कि दोनों देश 2010 की न्यू स्टार्ट संधि के तहत तय सीमाओं को बनाए रखें यह संधि फरवरी में समाप्त होने वाली है बशर्ते अमेरिका भी इसका पालन करे.

व्हाइट हाउस छोड़ते समय जब ट्रंप से इस प्रस्ताव पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे यह अच्छा विचार लगता है.” रूस के संयुक्त राष्ट्र राजदूत वासिली नेबेंजिया ने हाल ही में कहा था कि मॉस्को इस बात का इंतजार कर रहा है कि वॉशिंगटन औपचारिक रूप से यह बताए कि संधि खत्म होने के बाद भी वह परमाणु हथियारों की सीमाओं को स्वेच्छा से बनाए रखने के लिए तैयार है या नहीं.

ऐसा कोई भी समझौता उस समय आएगा जब वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ट्रंप और पुतिन की अगस्त के मध्य में अलास्का में हुई मुलाकात के बाद रूसी ड्रोन नाटो के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ कर चुके हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों देश किसी भी सहमति पर आते हैं. 

पुतिन ने टॉमहॉक पर दी चेतावनी

वहीं रविवार को जारी एक वीडियो क्लिप में पुतिन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें दी जाती है, तो यह द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा. पुतिन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “यह हमारे संबंधों को नष्ट कर देगा, या कम से कम उन सकारात्मक रुझानों को खत्म कर देगा जो हाल ही में इन संबंधों में दिखे हैं.”

रूस में अंदर तक हमला कर सकेगा यूक्रेन

टॉमहॉक मिसाइलों से यूक्रेन रूस के अंदर गहराई तक हमले कर सकेगा. टॉमहॉक मिसाइलों की क्षमता 2500 किमी तक मार करने की है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पिछले महीने कहा था कि वॉशिंगटन यूक्रेन के उस अनुरोध पर विचार कर रहा है, जिसमें उसने ऐसी मिसाइलें मांगी हैं जो रूस की राजधानी मॉस्को तक वार कर सकें, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस पर अंतिम फैसला हुआ है या नहीं. वहीं इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है. उन्होंने पुतिन से यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कदम न उठाने पर निराशा जताई थी 

टॉमहॉक मिसाइलों पर अमेरिका की भी मजबूरी है. एक अमेरिकी अधिकारी और रॉयटर्स से बात करने वाले अन्य तीन सूत्रों ने बताया कि ट्रंप प्रशासन की यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें भेजने की इच्छा व्यावहारिक नहीं हो सकती, क्योंकि वर्तमान भंडार पहले से ही अमेरिकी नौसेना और अन्य उपयोगों के लिए आरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें:-

परमाणु से 400 गुना घातक है एस्टेरॉयड, 2032 में चांद पर छाएगा सबसे बड़ा ग्रहण, NASA की चेतावनी

माउंट एवरेस्ट पर भयंकर बर्फीला तूफान, 1000 लोग फंसे, नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से मचा हाहाकार

कैसे धोएंगी हानिया आमिर अपने बाल? पाकिस्तान के बाजार से गायब हुआ साबुन और शैम्पू

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel