21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिकी सैन्य कर्मियों को मिलेंगे 1776 डॉलर, डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा; क्रिसमस से पहले पहुंच जाएंगे चेक

Donald Trump 1776 dollars for U.S. armed forces personnel: 17 दिसंबर की शाम व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक रिसेप्शन रूम से दिए गए प्राइमटाइम भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना के सभी सैन्य कर्मियों के लिए 1,776 डॉलर के चेक की घोषणा की. उन्होंने कहा कि ये भेजे जा चुके हैं और क्रिसमस से पहले पहुंच जाएंगे. ट्रंप ने कहा कि सैन्य सेवा में तैनात 14.5 लाख कर्मियों को वॉरियर डिविडेंड दिया जा रहा है.

Donald Trump 1776 dollars for U.S. armed forces personnel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार सैन्य कर्मियों को 1,776 डॉलर के चेक जारी करेगी. क्रिसमस से कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेना के जवानों के लिए यह घोषणा की है. 17 दिसंबर की शाम व्हाइट हाउस से दिए गए प्राइमटाइम भाषण में उन्होंने कहा कि अमेरिकी सशस्त्र बलों के हर सक्रिय सैनिक को 1,776 डॉलर का विशेष भुगतान दिया जा रहा है. ट्रंप ने इस पहल को वॉरियर डिविडेंड (Warrior Dividend) नाम दिया और इसे देश की स्थापना के सम्मान से जोड़ा. ट्रंप का यह संबोधन व्हाइट हाउस के डिप्लोमैटिक रिसेप्शन रूम में हुआ, न कि ओवल ऑफिस में, जहां आमतौर पर राष्ट्रपति देश को संबोधित करते हैं.

राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “सैन्य सेवा में तैनात 14.5 लाख कर्मियों को क्रिसमस से पहले एक विशेष भुगतान मिलेगा, जिसे हम ‘वॉरियर डिविडेंड’ कह रहे हैं. देश की स्थापना वर्ष 1776 के सम्मान में हम हर सैनिक को 1,776 डॉलर भेज रहे हैं.” ट्रंप ने कहा कि ये चेक पहले ही भेजे जा चुके हैं. भाषण के दौरान उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा पेश किया. ट्रंप ने दावा किया कि सख्त सीमा सुरक्षा नीतियों के चलते पिछले सात महीनों में एक भी अवैध प्रवासी अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सका है, जिसे उन्होंने अपनी प्रशासनिक सफलता बताया.

1,776 डॉलर का ऐतिहासिक संदर्भ 

राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि 1,776 डॉलर की राशि महज एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि इसका गहरा ऐतिहासिक महत्व है. उनके अनुसार, 1776 वह वर्ष है जब अमेरिका की आजादी की नींव रखी गई थी. इसी प्रतीकात्मक सम्मान के तहत हर सैनिक को यह रकम दी जा रही है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी टैरिफ नीतियों से देश को बड़ी मात्रा में राजस्व मिला है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या अन्य देशों से वसूले गए शुल्क से ही ‘वॉरियर डिविडेंड’ का भुगतान किया जाएगा. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ के जरिए हमने उम्मीद से कहीं ज्यादा पैसा कमाया है और इस बिल ने हमें मदद की है. हमारी सेना से ज्यादा इसका हकदार कोई नहीं है. मैं सभी को बधाई देता हूं.

ट्रंप का राष्ट्र के नाम संबोधन

ट्रंप ने कहा कि क्रिसमस से पहले सैन्य कर्मियों तक यह भुगतान पहुंच जाएगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि नवंबर में उन्होंने आम अमेरिकियों के लिए 2,000 डॉलर के ‘टैरिफ डिविडेंड’ का संकेत दिया था, हालांकि इस भाषण में उस योजना पर कोई नया अपडेट नहीं दिया गया. त्योहारी मौसम से पहले संबोधन में ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से अब तक की उपलब्धियों का लेखा-जोखा पेश किया. उन्होंने कहा कि ग्यारह महीने पहले मुझे एक अव्यवस्थित स्थिति विरासत में मिली थी और अब मैं उसे ठीक कर रहा हूं. उन्होंने सीमा पार घुसपैठ में कमी से लेकर कुछ वस्तुओं की कीमतें घटाने तक अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. 

अर्थव्यवस्था पर फोकस

ट्रंप ने बुधवार को अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने TrumpRX.gov नाम की एक नई वेबसाइट लॉन्च करने की घोषणा भी की. उन्होंने दावा किया कि ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ नीति के तहत इस प्लेटफॉर्म पर दवाइयों की कीमतें कम होंगी. ट्रंप ने कहा कि उनका उद्देश्य पैसा सीधे लोगों के हाथ में पहुंचाना है, ताकि वे कम लागत में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और इलाज प्राप्त कर सकें. ट्रंप ने अपनी सरकार के आर्थिक रिकॉर्ड का जोरदार बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने महंगाई को कम करने में ठोस प्रगति की है, भले ही जीवन यापन की लागत को लेकर मतदाताओं में नाराजगी बनी हुई है. ट्रंप ने उन वस्तुओं की सूची भी गिनाई, जिनके बारे में उनका दावा है कि उनकी कीमतें पिछले साल की तुलना में अब कम हैं. 

ये भी पढ़ें:-

चीन ने पाकिस्तान के लिए बनाई ‘गाजी’ , पाक नेवी को मिली हंगोर क्लास की चौथी पनडुब्बी, भारत को कितना खतरा?

पुतिन को भयंकर गुस्सा, पीस डील की चर्चा के बीच नेताओं को कहा ‘छोटे सुअर’, अब इस बात की खाई कसम

Video: अल्लामा इकबाल की मूर्ति पर दनादन बरसाए तमाचे, लाहौर में 7-8 बच्चों ने क्यों की ऐसी हरकत?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel