22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो बाइडेन के ’ऑटोपेन’ से दिए गए सभी ऑर्डर रद्द, झूठी गवाही की भी होगी जांच; डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी घोषणा

Donald Trump announced Joe Biden autopen orders terminated: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के द्वारा दिए गए सभी एग्जीक्यूटिव आदेशों को रद्द करने का ऑर्डर दिया है, जो ऑटोपेन का इस्तेमाल करके दिए गए थे. उन्होंने जो बाइडेन की ऑटोपेन का इस्तेमाल को लेकर लगातार आलोचना की थी. ट्रंप ने बाइडेन की उम्र को निशाना बनाते हुए, उन्हें काम करने में असमर्थ बताया था.

Donald Trump announced Joe Biden autopen orders terminated: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा की कि जो बाइडेन प्रशासन के दौरान पारित और ऑटोपेन से हस्ताक्षरित सभी कार्यकारी आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर) रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बाइडेन के सभी आदेश ऑटोपेन से किए गए थे. ट्रंप नियमित रूप से बाइडेन की ऑटोपेन के उपयोग को लेकर आलोचना करते रहे हैं, हालाँकि कई पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने भी ऑटोपेन का उपयोग किया है. ट्रंप स्वयं भी अपने पहले कार्यकाल में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर के लिए ऑटोपेन का उपयोग कर चुके हैं. ऑटोपेन ऐसी मशीन है, जो सिग्नेचर की कॉपी तैयार करती है. यह असली स्याही का उपयोग कर हस्ताक्षर का नकल करती है.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया- स्लीपी जो बाइडेन द्वारा ऑटोपेन से साइन किया गया कोई भी दस्तावेज, जो लगभग 92% थे, अब रद्द किया जाता है और उसका कोई प्रभाव या वैधता नहीं है. ट्रंप के अनुसार, ऑटोपेन के उपयोग की तब तक अनुमति नहीं है, जब तक कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा इसकी स्पष्ट मंजूरी न दी गई हो. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बाइडेन के सहयोगियों ने उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया था.

ट्रंप ने आगे कहा- मैं उन सभी कार्यकारी आदेशों और अन्य दस्तावेजों को रद्द कर रहा हूं जिन पर सीधे क्रूक्ड जो बाइडेन के हस्ताक्षर नहीं हैं, क्योंकि ऑटोपेन चलाने वाले लोगों ने यह काम अवैध रूप से किया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाइडेन दावा करते हैं कि वह ऑटोपेन प्रक्रिया में शामिल थे, तो उन पर शपथभंग (perjury) यानी झूठी गवाही के आरोप लग सकते हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन के इर्द गिर्द रहने वाले कट्टर वामपंथियों ने ओवल ऑफिस में उनसे पद छीन लिया था. इसलिए बाइडेन द्वारा सभी एग्जीक्यूटिव ऑर्डर को रद्द कर रहा हूं.

ऑटोपेन को लेकर आलोचना

ट्रंप ने ऑटोपेन के मुद्दे को बाइडेन के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया है. उनका मानना है कि बाइडेन अपने कार्यकाल में फैसले खुद नहीं ले रहे थे. अक्टूबर में, रिपब्लिकन-नेतृत्व वाली हाउस ओवरसाइट कमेटी ने ऑटोपेन वाले मामले की जांच की थी. उसने अपनी रिपोर्ट में था कि ऑटोपेन से साइन किए गए आदेश अवैध थे और न्याय विभाग (DOJ) से समीक्षा की मांग की गई. सितंबर में, जब ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’ का अनावरण किया था, तो वहाँ भी जो बाइडेन के पोर्ट्रेट की जगह एक ऑटोपेन की तस्वीर लगी हुई थी. यहां तक कि बुधवार को जब ट्रंप ने थैंक्सगिविंग पर दो टर्की को राष्ट्रपति क्षमादान दिया, तब भी उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बाइडेन द्वारा दिए गए क्षमादान अवैध थे क्योंकि वे भी ऑटोपेन से साइन किए गए थे.

वाशिंगटन डीसी हमले के बाद ऐक्शन में ट्रंप

ट्रंप का यह निर्णय वाशिंगटन डीसी में हुए हमले के बाद आया है. अमेरिका की राजधानी में राष्ट्रपति आवास- व्हाइट हाउस के पास एक अफगान नागिरक के द्वारा हमला किया गया था, जिसमें दो नेशनल गार्ड गंभीर रूप से घायल हुए थे. इनमे से एक 20 वर्षीय महिला गार्ड की मृत्यु हो गई है, जबकि एक अपना जीवन बचाने के लिए अस्पताल में भर्ती है. ट्रंप ने इस घटना के तुरंत बाद अफगानिस्तान के सभी वीजा कैंसल कर दिए. जबकि 19 देशों के वीजा पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए थे. वहीं शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वे थर्ड वर्ल्ड से अमेरिका में होने वाले सभी माइग्रेशन को रोक देंगे, ताकि अवैध एंट्री को पूरी तरह समाप्त कर सकें. 

ये भी पढ़ें:-

Hong Kong Fire: क्या हांगकांग की बिल्डिंगों में आग सिगरेट से लगी? तबाही से पहले का वीडियो में नया खुलासा

इजरायल में हो रहा धर्मांतरण, एक साल में 3532 लोग बने यहूदी, इन देशों से आए

अमेरिका से लेकर यूरोप और रूस तक हो रही उसकी खोज, जिसने लीक की इतनी सीक्रेट चैट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel