14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप को भारी झटका, वर्जीनिया में हारे रिपबल्किन कैंडिडेट, डेमोक्रेट एबिगेल स्पैनबर्गर बनीं राज्य की पहली महिला गवर्नर

Abigail Spanberger won becomes Virginia first female governor: डेमोक्रेट नेता एबिगेल स्पैनबर्गर ने वर्जीनिया में गवर्नर का चुनाव आधिकारिक रूप से जीत लिया है. वह राज्य की पहली महिला गवर्नर बन गई हैं. उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार विंसम अर्ल-सीयर्स को कड़े मुकाबले में हराया.

Abigail Spanberger won becomes Virginia first female governor: डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यूएसए में कुछ राज्यों में बड़े चुनाव हो रहे हैं. ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर की रेस में खड़े भारतवंशी जोहरान ममदानी के खिलाफ खूब बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच उनकी रिपब्लिकन पार्टी को वर्जीनिया में बड़ा झटका लगा है. डेमोक्रेट नेता एबिगेल स्पैनबर्गर ने वर्जीनिया में गवर्नर का चुनाव आधिकारिक रूप से जीत लिया है. वह राज्य की पहली महिला गवर्नर बन गई हैं. उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार विंसम अर्ल-सीयर्स को कड़े मुकाबले में हराया. स्पैनबर्गर पूर्व सीआईए अधिकारी और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने अपनी चुनावी मुहिम में शिक्षा, आर्थिक अवसर और लोकतंत्र की रक्षा को प्रमुख मुद्दे बनाया था.

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, स्पैनबर्गर की यह जीत वर्जीनिया के राजनीतिक इतिहास में एक अहम क्षण है. यह चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन और अमेरिकी मतदाताओं के व्यापक रुख पर जनमत संग्रह के रूप में देखा गया. मंगलवार शाम को वर्जीनिया के सभी मतदान केंद्र बंद होने के बाद मतगणना तेजी से हुई, जिसने स्पैनबर्गर की बढ़त की पुष्टि की. उनकी टीम ने इस परिणाम को एकता, प्रगति और व्यावहारिक नेतृत्व की जीत बताया.

ओबामा ने भी किया था एबिगेल का प्रचार

वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव दिवस से पहले दोनों पार्टियों ने जोरदार प्रचार अभियान चलाया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सप्ताहांत में नॉरफॉक में एक रैली की, जिसमें उन्होंने स्पैनबर्गर और अन्य डेमोक्रेट उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाया. उन्होंने स्पैनबर्गर को ईमानदारी और उद्देश्य वाली नेता बताया. दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी ने उत्तरी वर्जीनिया में अपनी ताकत झोंक दी ताकि रूढ़िवादी मतदाताओं को सक्रिय किया जा सके. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोमवार रात राज्य के रिपब्लिकनों के साथ एक टेलीफोन रैली की, जिसमें उन्होंने समर्थकों से महान रिपब्लिकन उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर अर्ल-सीयर्स का नाम नहीं लिया.

दोनों पार्टियों ने किया धुआंधार प्रचार

दोनों अभियानों ने जमीनी स्तर पर बड़े पैमाने पर प्रचार किया, जिसमें हजारों वालंटियर्स अंतिम दिनों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करते रहे. वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के चेयरमैन केन मार्टिन ने सोमवार को विलियम्सबर्ग में पार्टी वालंटियर से कहा, “हम जीतने वाले हैं क्योंकि हमारे उम्मीदवार वही मुद्दे उठा रहे हैं जो लोगों के लिए वास्तव में मायने रखते हैं.”

ट्रंप को लगा झटका

डोनाल्ड ट्रंप अपने निर्णयों की वजह से केवल एक साल में ही अपने दूसरे कार्यकाल की लोकप्रियता के ढलान पर आ चुके हैं. सीएनएन के ताजा सर्वे में उनकी अप्रूवल रेटिंग 37% तक आ पहुंची है, जो उनके पहले कार्यकाल के 36% से बस एक प्रतिशत ही ज्यादा है. ट्रंप को इससे काफी बड़ा झटका लगा है. वहीं उनके लिए दूसरा बड़ा झटका न्यूयॉर्क में भी लग सकता है. जोहरान ममदानी भी न्यूयॉर्क मे मेयर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. अगर ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े आर्थिक शहर वाले राज्य का मेयर बनते हैं, तो वे पहले मुस्लिम और इंडियन अमेरिकन होंगे. ट्रंप ने उनके खिलाफ अपना पूरा जोर लगा दिया है. उन्होंने ममदानी के ऊपर वामपंथी और विनाशक होने का आरोप लगाया और साथ ही न्यूयॉर्क की फंडिंग रोकने की भी धमकी दी है. हालांकि इससे कोई बहुत ज्यादा फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है. न्यूयॉर्क मेयर के चुनाव का रिजल्ट भी जल्द ही आ जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

ड्रैगन ने छोड़ा तो ट्रंप को मिला यूनुस का साथ, एक साल में 1 बिलियन डॉलर के सोयाबीन खरीदेंगी बांग्लादेशी कंपनियां

अमेरिका के सबसे प्रभावशाली उपराष्ट्रपति का निधन, माने जाते थे ईराक युद्ध के मास्टरमाइंड, ट्रंप को बताया था ‘खतरा’ 

मनुष्य में हुआ सुअर की किडनी का प्रत्यारोपण, पहली बार किया गया ऐसा क्लीनिकल ट्रायल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel