21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब में डांसर्स और कलाकारों पर बैन, जानें कारण

Dancer Artists Ban in Pakistan: यह कदम पिछले कुछ महीनों में पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए अश्लीलता विरोधी अभियानों का हिस्सा है.

Dancer Artists Ban in Pakistan: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने अश्लीलता, अनैतिकता और अभद्रता को बढ़ावा देने वाले डांसर्स और कलाकारों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. पंजाब की सूचना एवं संस्कृति मंत्री आजमा बुखारी ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि थिएटर में अश्लील प्रदर्शन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. साथ ही, ऐसे थिएटरों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे, जो इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे.

मंत्री ने बताया कि सभी थिएटर मालिकों से शपथपत्र लिया गया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि वे अपने थिएटर में अश्लील या अनैतिक प्रदर्शन नहीं होने देंगे. अगर ऐसा होता है, तो उनके थिएटर के लाइसेंस को तुरंत रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि थिएटर में ऐसे नाटक प्रस्तुत किए जाने चाहिए, जिन्हें लोग परिवार के साथ देख सकें. मुख्यमंत्री मरियम नवाज के नेतृत्व में अश्लीलता के खिलाफ यह अभियान तेज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी नागरिकों को राहत देने की योजना, डोनाल्ड ट्रंप ने आयकर हटाने का प्रस्ताव रखा

यह कदम पिछले कुछ महीनों में पंजाब सरकार द्वारा चलाए गए अश्लीलता विरोधी अभियानों का हिस्सा है. इस दौरान कुछ डांसर्स को अस्थायी रूप से थिएटर में प्रदर्शन करने से रोका गया था. सरकार ने 1876 के ड्रमेटिक परफॉर्मेंस एक्ट में संशोधन करके इसे और सख्त बनाया था. इसके तहत नाटकीय प्रदर्शन से जुड़े मामलों को गृह विभाग से हटाकर सूचना और संस्कृति विभाग के अधीन कर दिया गया था.

साथ ही, पंजाब सरकार ने पतंगबाजी पर भी सख्त पाबंदी लगा दी है. नए कानून के तहत पतंग उड़ाने को गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है. इस कानून का उल्लंघन करने वालों को 3 से 7 साल की जेल हो सकती है. सरकार का कहना है कि ये कदम पंजाब प्रांत में सामाजिक और सांस्कृतिक सुधारों को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: 1 पति, 2 पत्नी, 8 बच्चें, जानिए कैसे हुआ डॉक्टर हसबैंड का बंटवारा?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel