10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 पति, 2 पत्नी, 8 बच्चें, जानिए कैसे हुआ डॉक्टर हसबैंड का बंटवारा?

Doctor With Two Wives Eight Children: दोनों पत्नियां और डॉक्टर को कोतवाली से जाने की अनुमति मिल गई. इस प्रकार, एक अजीबोगरीब तरीके से डॉक्टर और उसकी दो पत्नियों के बीच विवाद सुलझाया गया.

Doctor With Two Wives Eight Children: बागपत शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिलचस्प और अजीबो-गरीब घटना सामने आई, जिसमें एक डॉक्टर का बंटवारा हुआ. यह बंटवारा उस डॉक्टर की दो पत्नियों के बीच हुआ, ताकि उनके बीच विवाद न हो. डॉक्टर का तय किया गया था कि वह तीन दिन एक पत्नी के पास रहेंगे और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ. इस समझौते के मुताबिक, दोनों पत्नियां सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई पोस्ट नहीं करेंगी, जिससे रिश्तों में कोई और तनाव न बढ़े.

यह पूरा मामला तब सामने आया जब डॉक्टर की दूसरी पत्नी कोतवाली थाने में पहुंची. उसने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि वह सात महीने की गर्भवती है और उसके पति ने उसकी देखभाल में कोई रुचि नहीं दिखाई है. वह अपनी पहली पत्नी के पास रहता है, जबकि दूसरी पत्नी अकेली महसूस कर रही है. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत डॉक्टर और उसकी पहली पत्नी को कोतवाली बुलवाया.

पुलिस के सामने दोनों पत्नियां आपस में उलझ पड़ीं और विवाद शुरू हो गया. दोनों के बीच तकरार बढ़ती देख पुलिस ने डॉक्टर को हवालात में डालने की चेतावनी दी. लेकिन, जैसे ही यह धमकी दी गई, दोनों पत्नियों का रुख बदल गया. अब वे पति को हवालात में न डालने की मिन्नतें करने लगीं और खुद ही एक समझौता करने का प्रस्ताव देने लगीं.

इसे भी पढ़ें: बागपत में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरा लकड़ी का पैड, 7 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

इसके बाद, पुलिस ने मामले का समाधान निकालने की प्रक्रिया शुरू की और दोनों पक्षों से समझौता लिखवाया. शिकायत करने वाली दूसरी पत्नी ने पुलिस को लिखित में यह जानकारी दी कि वह और पहली पत्नी दोनों, हर सप्ताह तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगी. यह समझौता पुलिस द्वारा मंजूर किया गया और सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि डॉक्टर की दो पत्नियों के बीच हुए विवाद को सुलझा लिया गया है.

समझौते के अनुसार, डॉक्टर अपनी पहली पत्नी के साथ सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रहेगा, जबकि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वह दूसरी पत्नी के पास रहेगा. रविवार को डॉक्टर अपनी मां के पास जाएगा और इस दिन वह अपनी दोनों पत्नियों से दूर रहेगा. इसके अलावा, इस समझौते में यह भी शर्त रखी गई थी कि दोनों पत्नियां एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं करेंगी और न ही वे अपने बच्चों के साथ डॉक्टर के कोई फोटो शेयर करेंगी.

इसे भी पढ़ें: दो धर्म, दो पत्नियां और एक प्यार, महाकुंभ में वायरल हुई तरुण गुप्ता की अनोखी प्रेम गाथा

यह दिलचस्प और अनोखा मामला तब सामने आया जब डॉक्टर की पहली पत्नी से सात बच्चे हैं और वह उसी के साथ रहता था. हालांकि, उसे एक अन्य महिला से प्रेम संबंध हो गए थे, जिसके बाद उसने दूसरी पत्नी से विवाह कर लिया. दूसरी पत्नी से भी एक बच्चा है और वर्तमान में वह सात महीने की गर्भवती है.

इस पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पत्नियों के बीच सुलह कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और मामले का समाधान कर दिया. समझौते के बाद, दोनों पत्नियां और डॉक्टर को कोतवाली से जाने की अनुमति मिल गई. इस प्रकार, एक अजीबोगरीब तरीके से डॉक्टर और उसकी दो पत्नियों के बीच विवाद सुलझाया गया.

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में जल्द होगी मोदी-ट्रंप मुलाकात, रक्षा और व्यापार पर गहराएंगे संबंध

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel