20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉकरोच मारने की कोशिश में पूरे अपार्टमेंट में लगी आग, पति और बच्चे की जान बची, पत्नी की मौत

Cockroach Fire Apartment: दक्षिण कोरिया के ओसान में कॉकरोच मारने की महिला की कोशिश जानलेवा साबित हुई. फ्लेमथ्रोवर जैसे एरोसोल स्प्रे से लगी आग में 1 महिला की मौत और 8 लोग घायल. जानिए कैसे छोटी गलती ने बड़ा हादसा बनाया.

Cockroach Fire Apartment: आमतौर पर घर में कॉकरोच देखना किसी को भी परेशान करता है. लेकिन दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी प्रांत के ओसान में एक महिला ने कॉकरोच को मारने के लिए ऐसा तरीका अपनाया कि उसका पूरा अपार्टमेंट जल उठा. महिला ने एरोसोल स्प्रे और लाइटर मिलाकर कॉकरोच को जलाने की कोशिश की, जैसे तात्कालिक फ्लेमथ्रोवर. लेकिन इस बार चीजें हाथ से निकल गईं और आग इतनी तेजी से फैल गई कि एक पड़ोसी की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए.

Cockroach Fire Apartment: आग कैसे फैली?

स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 20 साल है और उसने पहले भी कई बार इसी तरह कॉकरोच पर फ्लेमथ्रोवर इस्तेमाल किया था. लेकिन इस बार ज्वलनशील वस्तुएं अपार्टमेंट में आग की चपेट में आ गईं. लपटें सीढ़ियों तक पहुंच गईं, जिससे ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों का बच निकलने का रास्ता बंद हो गया. धुआं इतना तेज था कि आठ अन्य निवासी दम घुटने से घायल हो गए.

Cockroach Fire Apartment: महिला की मौत कैसे हुई?

मरने वाली महिला लगभग 30 साल की थी और अपने पति व दो महीने के बच्चे के साथ रहती थी. जैसे ही आग फैलती है, उसने और उसके पति ने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की. पहले उन्होंने बच्चा नीचे दूसरे ब्लॉक के लोगों को सौंपा और फिर खुद कूदे. पति सुरक्षित पहुंच गया, लेकिन महिला गिर गई. उसे पास के नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

एरोसोल स्प्रे का खतरा

यह घटना दिखाती है कि एरोसोल स्प्रे से कीड़े मारना कितना खतरनाक हो सकता है. जापान और ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी घटनाएं पहले हो चुकी हैं. एरोसोल में ज्वलनशील द्र होता है, जो स्प्रे करने पर विस्फोटक वाष्प बादल बना देता है. एक छोटी चिंगारी से बड़ी आग फैल सकती है. ओसान पुलिस ने कहा कि महिला पर लापरवाही के कारण आग फैलाने और एक व्यक्ति की मृत्यु का आरोप लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:

रूस की खुफिया चाल! आर्कटिक में बनाई परमाणु पनडुब्बियों की ढाल; जानिए अमेरिका के लिए कितना खतरनाक है ‘हार्मनी’ हथियार

टमाटर 600 रुपये किलो, सेब और अंगूर भी हुए महंगे; PAK-अफगान सीमा बंद से पाकिस्तान का किचन हुआ त्राहिमाम-त्राहिमाम

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel