7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Canada: जारी है ट्रक ड्राइवर्स का प्रदर्शन, PM ट्रूडो के सामने बड़ा संकट, पुलिस चीफ ने दिया इस्तीफा

कनाडा में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी है. कोविड-19 टीका लगवाने की अनिवार्यता और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने एम्बेसडर ब्रिज को अवरुद्ध कर दिया है. इधर ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन के बीच पुलिस चीफ ने इस्तीफा दे दिया है.

कनाडा में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी है. कोविड-19 टीका लगवाने की अनिवार्यता और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने एम्बेसडर ब्रिज को अवरुद्ध कर दिया है. यह ब्रिज ओंटारियो के विंडसर को अमेरिकी शहर डेट्रायट से जोड़ता है. इधर ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन के बीच पुलिस चीफ ने इस्तीफा दे दिया है. पुलिस चीफ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं.

गौरतलब है कि, इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रक ड्राइवरों के विरोध-प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल किया. आपातकाल अधिनियम के तहत सरकार ने प्रदर्शनकारियों के फंड में कटौती करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है. 50 वर्षों में पहली बार कनाडा में आपातकाल लगाया गया है.

वहीं, कोरोना टीका लगवाने की अनिवार्यता और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने कनाडा की राजधानी ओटावा को पंगु बना दिया है. वहीं, ट्रकों के काफिले ने ओंटारियो में विंडसर को अमेरिकी शहर डेट्रायट से जोड़ने वाले एम्बेसडर ब्रिज को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच आवागमन और व्यापार ठप हो गया है. ट्रूडो ने कहा कि इस तरह नाकेबंदी करना हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है और सार्वजनिक सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा है.

वहीं, ट्रूडो ने ट्रक ड्राइवर के प्रदर्शन के खिलाफ सेना के इस्तेमाल की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि आपातकालीन कदम निश्चित समय-सीमा के लिए उठाये गये हैं. इससे पहले, ट्रूडो ने सभी प्रदर्शनकारियों से घर जाने का आग्रह करते हुए कहा था कि इस गैरकानूनी गतिविधि को समाप्त होना चाहिए.

29 जनवरी से शुरू हुआ था प्रदर्शन: कोविड-19 टीका लगवाने की अनिवार्यता और महामारी के कारण लागू प्रतिबंधों से नाराज ट्रक ड्राइवर ट्रूडो की सरकार के खिलाफ 29 जनवरी से प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्रदर्शनकारी ओटावा की सड़कों पर अपने ट्रक खड़े कर दिये हैं और टेंट बना लिये हैं. इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका-कनाडा की सीमा पर स्थित एक पुल को बंद कर दिया है.

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें