21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरमूडा ट्रायंगल का रहस्य सुलझा, जानें क्यों डूबते हैं जहाज और उड़ते-उड़ते गायब हो जाते हैं प्लेन, सब काम छोड़ पढ़ें ये खबर

Bermuda Triangle Mystery: बर्मूडा और बास स्ट्रेट ट्रायंगल के रहस्यों के पीछे छुपा है क्या सच? क्या ये घटनाएं वाकई अलौकिक हैं या फिर उनका विज्ञान से कोई संबंध है? जानिए उन गुमशुदगियों के पीछे छिपे रहस्यों का सच जो सदियों से लोगों को हैरान कर रहे हैं.

Bermuda Triangle Mystery: कई दशकों से बर्मूडा ट्रायंगल को लेकर अजीबोगरीब कहानियां बनी हुई हैं. फ्लोरिडा, बर्मूडा और ग्रेटर एंटिल्स के बीच स्थित इस क्षेत्र में बीते सौ सालों में 50 से अधिक जहाज और 20 विमान रहस्यमय तरीके से लापता हो चुके हैं. इसके पीछे समुद्री राक्षस, एलियंस या खोए शहर अटलांटिस जैसे कयास लगाए जाते रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक कार्ल क्रूजेलनिकी ने इस रहस्य का सादा जवाब दिया है. उनका कहना है कि यह कोई अलौकिक घटना नहीं, बल्कि आंकड़ों, खराब मौसम और मानवीय भूल का नतीजा है. अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA), लॉयड्स ऑफ लंदन और अमेरिकी कोस्ट गार्ड भी इस विचार से सहमत हैं. NOAA ने 2010 में स्पष्ट किया था कि बर्मूडा ट्रायंगल में हादसों की संख्या किसी अन्य व्यस्त समुद्री क्षेत्र से ज्यादा नहीं है.

Bermuda Triangle Mystery in Hindi: प्राकृतिक कारण और मानवीय गलतियां जिम्मेदार

NOAA के मुताबिक, गल्फ स्ट्रीम की अचानक मौसम की बदलाव, कैरिबियन द्वीपों की जटिल नेविगेशन व्यवस्था, और चुंबकीय क्षेत्र में असामान्यताएं कम्पास को गुमराह करती हैं. 1945 में फ्लाइट 19 के पांच नौसेना विमान भी खराब मौसम और नेविगेशन की गलती से लापता हुए थे. ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच फैला बास स्ट्रेट ट्रायंगल भी अजीब घटनाओं के लिए मशहूर है. 1978 में पायलट फ्रेडरिक वेलेंटिच ने एक अजीब धातु जैसा वस्तु देखा और संपर्क टूट गया. 1973 में MV Blythe Star जहाज भी बिना किसी सुराग के गायब हो गया. विशेषज्ञ इन हादसों के पीछे तेज हवाओं, बदलते मौसम, और जटिल समुद्री रास्तों को जिम्मेदार मानते हैं.

पढ़ें: डूबने वाला है ये देश, हजारों लोगों की जान दांव पर! कहीं आप तो नहीं रहते यहां?

पुरानी और नई घटनाओं की लंबी फेहरिस्त

  • 1797: स्लीप एलिजा गायब
  • 1838-1840: सात जहाज लापता
  • 1858: HMS Sappho का अचूक गुम होना
  • 1901: SS Federal का मलबा 2019 में मिला
  • 1920: Amelia J के साथ खोज में गए Southern Cross और विमान भी लापता
  • 1940: WWII में कई विमान ट्रेनिंग के दौरान गायब
  • 1972: पर्यावरण विरोध के दौरान Brenda Hean और Max Price की गुमशुदगी
  • 1979: यॉट Charleston गायब

Bermuda Triangle Mystery Solved in Hindi: ताजा मामला 

7 अगस्त 2025 को तस्मानिया के जॉर्ज टाउन से हल्कस्टन की उड़ान भरने वाला हल्का विमान और उसमें सवार 72 वर्षीय ग्रेगरी वर्नर तथा 66 वर्षीय किम वोहनर रहस्यमय तरीके से लापता हो गए. पुलिस ने किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं लगाया है, लेकिन मौसम की अनिश्चितता ने खोज कार्यों को कठिन बना दिया है. बास स्ट्रेट और बर्मूडा ट्रायंगल की इन घटनाओं में ज्यादातर प्राकृतिक कारण, जटिल मौसम और मानवीय गलतियां शामिल हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि इन इलाकों में सावधानी और बेहतर तकनीक के साथ ही हादसों को कम किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: रशियन कपल की अंतरिक्ष में शादी, लेकिन सुहागरात पर तड़पता रहा दूल्हा, NASA ने भी साझा किया दर्द

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel