24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की दावेदारी पर बड़ा सवाल, दोस्त ओबामा ने भी दिया बड़ा बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बाइडेन की उम्मीदवारी कमजोर पड़ती दिख रही है. उनके जीतने की उम्मीदें कम नजर आ रही हैं, इसलिए उन्हें अपनी दावेदारी के बारे में पुनर्विचार करना चाहिए.

US Election 2024: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की दावेदारी पर सवाल बढ़ता जा रहा है. अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और जो बाइडेन के पुराने दोस्त बराक ओबामा ने भी जो बाइडेन की दावेदारी पर सवाल खड़ा कर दिया है. खबरों के मुताबिक ओबामा ने अपने सहयोगियों से कहा है कि जो बाइडेन को अपने दावेदारी पर पुनर्विचार करने की जरूरत है. हालांकि ओबामा ने इस बारे में अपनी तरफ से कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया है. रेपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा और उनसे जुड़े लोगों ने जो बाइडेन की तारीफ की, लेकिन फिर ओबामा ने यह भी कहा कि बाइडेन की जीत की उम्मीद काफी कम हो गई है. 81 वर्षीय बाइडेन को अपनी उम्मीदवारी के लिए एक बार फिर से गंभीरता से विचार करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें Hardik-Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या – नताशा ने किया अलग होने का फैसला, किसके पास रहेगा बेटा अगस्त्य

कई बड़े नेताओं ने भी बाइडेन की उम्मीदवारी पर जताया संदेह

डेमोक्रेट्स के कई बड़े नेता बाइडेन के दूसरे कार्यकाल पर लगातार संदेश जाहिर कर रहे हैं. डेमोक्रेटिक प्रमुख नेता एडम शिफ ने सार्वजनिक रूप से बाइडेन से किसी और उम्मीदवार के लिए पद छोड़ने के लिए आग्रह किया है. एक इंटरव्यू में शिफ ने बाइडेन की तारीफ की, लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को लेकर चिताओं को हवाला देते हुए डोनाल्ड ट्रंप को हारने के लिए बाइडेन की क्षमता पर संदेह जाता है. पिछले महीने ट्रंप के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की चिंता और बढ़ गई है. वही बाइडेन ने लगातार राष्ट्रपति की रेस में बने रहने की इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि वह अभी ट्रंप को हराने के लिए सबसे अच्छे उम्मीदवार हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह है कि क्या बाइडेन अपने फैसले को बदलते हैं.

बाइडेन ने अपने फिटनेस पर उठ रहे सवालों को किया खारिज

पिछले कुछ दिनों से जो बाइडेन कोविड संक्रमित होने की वजह से अपने समुद्र तट वाले घर पर अलग रह रहे हैं. बाइडेन ने अपनी उम्र और स्वास्थ्य पर उठ रहे सभी सवालों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि व्हाइट हाउस में उनकी दौड़ अभी लंबी है और इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि उन पर अब दबाव बढ़ता जा रहा है. उनके ही पार्टी के बहुमत नेता चक शूमर और सदन अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीस दोनों ने भी अब सवाल खड़ा किया है. इन नेताओं ने चिंता जाहिर की है कि बाइडेन की उम्मीदवारी हमारे पार्टी की जीत की संभावनाओं को खतरे में डाल सकती है.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें