10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में भीड़ ने BNP नेता के घर में लगाई आग, 7 साल की बच्ची जलकर हुई मौत, दो बेटियां गंभीर रूप से घायल

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में एक BNP नेता के घर में आग लगने से सात साल की एक लड़की की मौत हो गई और उसकी दो बहनें बुरी तरह जल गईं. यह घटना छात्र नेता हादी की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान हुई. पुलिस जांच कर रही है, और सुरक्षा एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं.

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में हालात एक बार फिर बिगड़ते दिख रहे हैं. राजनीति से जुड़ी हिंसा अब सड़कों से निकलकर घरों तक पहुंच गई है. इसी हिंसा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया. एक 7 साल की बच्ची, जो कुछ समझ भी नहीं पाई थी, जिंदा जल गई. यह घटना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी यानी BNP से जुड़े एक नेता के घर पर हुई. यह घटना लक्ष्मीपुर सदर उपजिला की है. यहां BNP नेता बेलाल हुसैन के घर को उग्र भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. यह हमला रविवार रात करीब 1 बजे हुआ. बेलाल हुसैन एक व्यवसायी हैं और भाबानीगंज यूनियन BNP में सहायक संगठन सचिव के पद पर हैं.

Bangladesh Unrest in Hindi: आग में झुलसी 7 साल की आयशा 

डेली स्टार के अनुसार, इस आगजनी में बेलाल हुसैन की 7 साल की बेटी आयशा की जलकर मौत हो गई. वहीं उनकी दो बेटियां, 16 साल की सलमा और 14 साल की सामिया, गंभीर रूप से झुलस गईं. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों के शरीर का 50 से 60 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. बेलाल हुसैन की मां हाजेरा बेगम ने जो बताया, वह इस घटना को और भी डरावना बना देता है. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद कर दिए और फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. हाजेरा बेगम ने  टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि  मैं रात का खाना खाकर सो गई थी. करीब 1 बजे उठी तो देखा कि मेरे बेटे का टिन का घर जल रहा है. मैं बाहर भागी, लेकिन दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे. मैं अंदर नहीं जा सकी.

Bangladesh Unrest BNP Leader House Torched in Hindi: कैसे बची बाकी फैमिली

डेली स्टार के अनुसार, आग लगने के बाद बेलाल हुसैन ने किसी तरह दरवाज़ा तोड़ा और बाहर निकलने में कामयाब रहे. उनके साथ उनकी पत्नी नाजमा, 4 महीने का बेटा अबीर, और 6 साल का बेटा हबीब भी बाहर निकल आए. लेकिन उनकी तीन बेटियां एक कमरे में फंसी रह गईं. दो बेटियों को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन सबसे छोटी आयशा बाहर नहीं निकल सकी और उसकी जलकर मौत हो गई. लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ अरूप पाल ने बताया कि रात करीब 2 बजे बेलाल हुसैन और उनकी दो बेटियों को अस्पताल लाया गया. डॉ पाल के मुताबिक, बेलाल हुसैन का इलाज यहीं चल रहा है, जबकि दोनों बेटियों को गंभीर हालत में ढाका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी भेजा गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने डेली स्टार से कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस घटना को किसने अंजाम दिया और इसके पीछे वजह क्या थी. फिलहाल किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. (Bangladesh Unrest BNP Leader House Torched 7 Year Old Dies in Hindi)

छात्र नेता हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा

यह पूरी घटना ऐसे समय पर हुई है, जब बांग्लादेश पहले से हिंसा की गिरफ्त में है. दरअसल, छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए. हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी. इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. हादी की मौत के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गए. ढाका में एक न्यूज़ चैनल के दफ्तर को आग लगा दी गई.

कई जगहों पर पूर्व सत्ताधारी आवामी लीग से जुड़ी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारत से जुड़े राजनयिक ठिकानों की ओर मार्च करने की भी कोशिश की. हादी का अंतिम संस्कार शनिवार को ढाका में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सरकार का कहना है कि हादी की हत्या और इसके बाद हुई हिंसा, दोनों मामलों की जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. 

ये भी पढ़ें:

पूरे बांग्लादेश को हिला दूंगा! हादी के हमलावर ने गर्लफ्रेंड को पहले ही बताया था प्लान, होटल में दिखाया वीडियो

बांग्लादेश में चुनाव से पहले यूनुस पर हिंसा भड़काने का आरोप, हादी खुद उग्र और कट्टर, पूर्व मंत्री बोले- भारत को उकसा रही

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel