Bangladesh NCP Leader Death: बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद बवाल मचा हुआ है. हादी को पिछले हफ्ते चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उसकी सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. हादी की मौत से पहले जुलाई विद्रोह से निकली नेशनल सिटिजंस पार्टी (एनसीपी) की एक 30 वर्षीय नेता की मौत भी चर्चा का विषय बन गया है. राजधानी ढाका के जिगाटोला इलाके में स्थित एक महिला छात्रावास से एनसीपी की नेता जननातारा रूमी का शव मिला है. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला है, जबकि एनसीपी के कुछ नेताओं ने इसे साजिशन हत्या बताया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक, धानमंडी 32 की एक घटना से जुड़ी जननातारा की एक तस्वीर वायरल होने के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां और मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था.
बांग्लादेश के न्यूज पोर्टल प्रथम आलो के मुताबिक, 30 वर्षीय जननातारा एक निजी कंपनी में कार्यरत थीं और जिगाटोला के हॉस्टल की पांचवीं मंजिल पर अकेली रहती थीं. हजारीबाग थाने के प्रभारी मोहम्मद हाफिजुर रहमान ने बताया कि सुबह हॉस्टल की नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. बाद में दरवाजा खोलने पर जननातारा को छत के पंखे से लटका पाया गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार, कमरे से कुछ अवसादरोधी दवाएं भी बरामद हुई हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि जननातारा की दो बार शादी हुई थी और दोनों ही बार तलाक हुआ था, जिससे वह मानसिक तनाव में थीं. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कारणों से अवसाद में आकर उन्होंने यह कदम उठाया.
किस बात पर मिल रही थी धमकी?
एनसीपी के केंद्रीय संयुक्त सदस्य सचिव तारिक रेजा ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि पिछले महीने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के फैसले वाले दिन धानमंडी-32 में जिया की कब्र खोदने की कोशिश कर रहे अवामी लीग के एक सदस्य की जननातारा ने पिटाई की थी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद से अवामी लीग की ओर से जननातारा को साइबर बुलिंग, हत्या और बलात्कार की धमकियां दी जा रही थीं. तारिक रेजा ने पोस्ट में लिखा कि इसी कारण जननातारा ने रात में आत्महत्या कर ली. हालांकि, उसी पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा हम इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं. यह हत्या है. जिन्होंने मेरी बहन की जिंदगी को तबाह किया है, उन्हें हम चैन से नहीं जीने देंगे.
पोस्टमार्टम में गर्दन पर एक निशान
हजारीबाग थाना प्रभारी (ओसी) मोहम्मद हाफिजुर रहमान ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह हॉस्टल पहुंची और जननातारा का शव बरामद किया. उन्होंने ‘प्रथम आलो’ को बताया कि सुबह हॉस्टल की सहायिका ने कई बार आवाज दी, लेकिन जननातारा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद हार्डबोर्ड के दरवाजे की कुंडी खोलने पर देखा गया कि जननातारा छत के पंखे से लटकी हुई थीं और उनके गले में दुपट्टा बंधा था. इसके बाद हॉस्टल की ओर से थाने को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार लाई. दोपहर में ढाका मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में धानमंडी थाना के उप-निरीक्षक ने जननातारा के शव का प्रारंभिक पोस्टमार्टम तैयार किया. रिपोर्ट में बताया गया कि जननातारा की गर्दन पर एक निशान है, जबकि सिर, माथे और गाल समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं पाए गए.
कौन थीं जननतारा?
जननातारा का पैतृक गांव नौगांव जिले के नाजीपुर नगर पालिका के पतनीतला क्षेत्र में है. उनके पिता पेशे से किसान हैं. वह एक भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर थीं. उन्होंने सावर स्थित गोनोशस्थया केंद्र मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई की थी. जननातारा एनसीपी की धानमंडी थाना शाखा की संयुक्त समन्वयक थीं. उनकी मौत की खबर सुनकर उनके चचेरे भाई मेहदी हसन मौके पर पहुंचे. हसन ने ‘प्रथम आलो’ को बताया कि जननातारा के दो विवाह से एक चार साल का बेटा और दो साल की बेटी है. दोनों बच्चे अपने-अपने पिता के साथ रहते हैं.
परिजनों ने भी बताया कि दूसरे तलाक के बाद से वह गहरे अवसाद में थीं. हालांकि, एनसीपी नेताओं का आरोप है कि उन्हें अवामी लीग से जुड़े लोगों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं और राज्य ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. पार्टी का कहना है कि जननातारा की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या के तौर पर देखा जाना चाहिए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गर्दन पर निशान मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि शरीर पर अन्य किसी तरह की चोट नहीं पाई गई. शाम को परिजन उनका शव नौगांव ले गए.
ये भी पढ़ें:-
भारत विरोधी उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में बवाल, आगजनी और पथराव से आधी रात को मचा हाहाकार
PM मोदी को मिला ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, शिक्षा, व्यापार और CEPA पर दिया जोर
China Mega Dam: ब्रह्मपुत्र पर मंडराया खतरा, तिब्बत में ‘वॉटर बम’ बना रहा चीन, भारत की बढ़ी टेंशन

