हनोई : वियतनाम के एक जाने माने ब्लॉगर को अपने लेख में साम्यवादी सरकार की आलोचना करने पर कल गिरफ्तार किया गया.
सरकारी समाचार पत्र तुओई त्रे ने बताया कि त्रुयोंग दुए न्हात :49: को दानांग शहर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया और पूछताछ के लिए हनोई ले जाया गया.
समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉगर पर ‘राज्य के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है.’ इस आरोप के साबित हो जाने पर अधिकतम सात वर्ष कारावास की सजा हो सकती है.
न्हात वियतनाम की आधिकारिक प्रेस के लिए भी काम कर चुके हैं लेकिन उन्होंने 2011 में यह नौकरी छोड़कर अपने लोकप्रिय ब्लॉग ‘ए डिफरेंट व्यूप्वाइंट’ के लिए लिखना शुरु किया. न्हात अपने ब्लॉग में बेहद संवदेनशील राजनीतिक मसलों पर लिखते हैं.
न्हात की गिरफ्तारी के बाद से उनके ब्लॉग तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा. उन्होंने अप्रैल के अंत में अपनी पोस्ट में सरकार से शीर्ष नेताओं से इस्तीफे की मांग करते हुए लिखा था, ‘‘ देश को आर्थिक एवं राजनीतिक संकटों से बचाने के लिए अब नए दल के महासचिव और प्रधानमंत्री का समय आ गया है.’’