7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान ने 20 अफगानी सैनिकों की हत्या की

असादाबाद (अफगानिस्तान) : तालिबान ने आज तड़के देश के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार प्रांत में अफगान सेना की एक चौकी पर हमला कर 20 सैनिकों की हत्या कर दी और सात का अपहरण कर लिया. अशांत सीमा क्षेत्र में आतंकवादियों का बोलबाला है. ये आतंकवादी अकसर आईईडी बमों से सैनिकों […]

असादाबाद (अफगानिस्तान) : तालिबान ने आज तड़के देश के पूर्वी हिस्से में पाकिस्तान की सीमा से लगे कुनार प्रांत में अफगान सेना की एक चौकी पर हमला कर 20 सैनिकों की हत्या कर दी और सात का अपहरण कर लिया. अशांत सीमा क्षेत्र में आतंकवादियों का बोलबाला है. ये आतंकवादी अकसर आईईडी बमों से सैनिकों पर हमले करते रहे हैं लेकिन आज के हमले में हाल के महीनों में किसी एक घटना में सबसे अधिक लोग हताहत हुए.

कुनार के प्रांतीय गर्वनर शुजा उल मुल्क जलाला ने बताया कि हमला प्रांत के गाजियाबाद जिले में हुआ. तालिबान ने बाद में एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली. गर्वनर ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि चौकी के कुछ सैनिकों ने हमलावरों की मदद की. हालांकि इसकी किसी स्वतंत्र सूत्र से पुष्टि नहीं हुई है और तालिबान ने भी अपने बयान में अंदरुनी मदद की बात नहीं की है.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने काबुल में कहा कि अपहृत सैनिकों को रिहा कराने के लिए तलाशी अभियान जारी है. इस साल के अंत में अमेरिका और नाटो की सेना अफगानिस्तान से निकलने वाली हैं जिसे देखते हुए अफगान सैनिक और पुलिस, विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में अधिक जिम्मेदारी संभालने लगे हैं. इस वजह से उनपर होने वाले हमले बढ़ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें