अल्टुरास : कैलिफोर्निया में अमेरिकी कबायली मुख्यालय में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.अल्टुरास पुलिस के प्रमुख केन बार्नेस ने कहा कि सेडरविले रंचीरा कबायली कार्यालय और सामुदायिक केंद्र में कल हुई गोलीबारी के आरोप में 44 वर्षीय शेरी रोडेस को हिरासत में लिया गया है.
केआरसीआर-टीवी ने बार्नेस के हवाले से कहा कि मारे गए चार लोगों में 19 वर्षीय एक महिला, 45 वर्षीय एक महिला और 30 साल तथा 50 साल की उम्र के दो पुरुष शामिल हैं.पुलिस प्रमुख का कहना है कि मारे गए लोगों में से एक जनजातीय नेता था.बार्नेस ने कहा कि सामुदायिक केंद्र में रोडेस और उसके बेटे को रंचीरा से निकाले जाने के बारे में बैठक हो रही थी, जो 35 सदस्यों वाली संघीय मान्यता वाली जनजाति है.