वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण पूर्वी लंदन में दो हमलावरों द्वारा एक ब्रिटिश सैनिक को क्रूरतापूर्वक मार डालने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसी कार्रवाई को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता.
ओबामा ने कल एक बयान में कहा ‘‘मैं 22 मई को वुलविच में ब्रिटिश सर्विस के सदस्य पर किए गए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि हिंसक चरमपंथ और आतंक के खिलाफ अमेरिका ब्रिटेन के साथ खड़ा है.
राष्ट्रपति ने कहा ‘‘ऐसी कार्रवाई को किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता. हमारी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘कठिन दौर में ब्रिटेन के साथ हमारे विशेष रिश्ते खास महत्व रखते हैं. मैं जून में जी..8 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्रिटेन जाने को उत्सुक हूं. सम्मेलन की मेजबानी प्रधानमंत्री कैमरन कर रहे हैं. सम्मेलन में उन वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों पर भी चर्चा होगी जिनका हमारे देश सामना कर रहे हैं.’’
इस बीच कई अन्य समूहों ने ब्रिटिश सैनिक को मार डालने की घटना की निंदा की है. 22 मई को दो हमलावरों ने 25 वर्षीय ड्रम वादक ली रिग्बी को लंदन की एक सड़क पर चाकू और मांस काटने के छुरे से क्रूरतापूर्वक मार डाला था.