14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में जूतो के सहारे किये जा सकते हैं विमान में धमाके

अमेरिका में विमान आतंकियों के निशाने पर हैं. इनमें जबरदस्त धमाका करने की योजना बनाई गयी है. ये धमाके जूतों के की सहायता से किये जा सकते हैं. आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों से किसी खास खतरे या साजिश के संकेत तो नहीं मिले हैं लेकिन लेकिन इतना जरूर बताया है कि ये चेतावनी बाहर से अमेरिका […]

अमेरिका में विमान आतंकियों के निशाने पर हैं. इनमें जबरदस्त धमाका करने की योजना बनाई गयी है. ये धमाके जूतों के की सहायता से किये जा सकते हैं. आंतरिक सुरक्षा अधिकारियों से किसी खास खतरे या साजिश के संकेत तो नहीं मिले हैं लेकिन लेकिन इतना जरूर बताया है कि ये चेतावनी बाहर से अमेरिका आने वाले विमानों पर केंद्रित है.

इस घटना को मिलाकर यह दूसरी बार हुआ है कि अमरीका में विमानों में विस्फोटकों के खतरों के प्रति चेतावनी जारी की है. वर्ष 2001 में ब्रिटेन के रिचर्ड रीड ने पेरिस से मियामी जा रहे विमान को उड़ाने की धमकी दी थी. उन्होंने अपने जूतों में विस्फोटक रखे थे. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़ अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "हमारे सुरक्षा तंत्रों में कई देखे और अनदेखे क़दम शामिल होते हैं, जो ताज़ातरीन ख़ुफ़िया जानकारियों पर आधारित होते हैं. हमारा विभाग इन खतरों को देखते हुए सुरक्षा क़दमों को व्यवस्थित करता है." कुछ दिनों पहले ही अमरीका ने चेतावनी जारी करते हुए विमानन कंपनियों को कहा था कि सीधे रूस जाने वाली विमानों में टूथपेस्ट ट्यूब में विस्फोटक छिपाए जा सकते हैं.

2012: अमरीका का दावा है कि उसने अमरीका आ रहे एक विमान पर हमला करने की अल कायदा की साजिश को नाकाम कर दिया. विमान पर अंडरवियर बम से हमला करने की साज़िश रची गई थी.

2009: क्रिसमस के दिन डेट्राइट जा रहे नॉर्थवेस्ट एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश की गई. नाइजीरिया के उमर फारूक़ अब्दुल मुतालब अपने अंडयवियर में बम छुपा कर ले गए थे.

2006: ड्रिंक्स के रूप में बम से ट्रांसअटलांटिक विमानों को उड़ाने की साज़िश रचने के मामले में ब्रिटेन के तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया.

2001: पेरिस से मियामी जा रहे अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में धमाका करने की कोशिश. ब्रिटेन के रिचर्ड रीड अपने जूतों में छिपाकर विस्फोटक ले गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें