गाजा सिटी : फलस्तीनी इलाके से एक राकेट दागे जाने के कुछ ही घंटों बाद इस्राइली लडाकू जेटों ने हमास शासित गाजा पट्टी पर हमले किए.फलस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस्राइली जेट ने हमास की सशस्त्र शाखा एज्जेदिन अल कस्साम ब्रिगेड के बैत लहिया में दो प्रशिक्षण स्थलों पर हमले किए.
सूत्रों ने बताया कि रफा के निकट दो अन्य हमलों में दो फलस्तीनी घायल हुए.इससे पहले, गाजा से दागा गया एक राकेट दक्षिण इस्राइल के एक खुले इलाके में गिरा था जिससे जान-माल की किसी तरह का भी कोई नुकसान नहीं हुआ था.