बैंकाक: थाईलैंड की पुलिस के अनुसार टाटा मोटर्स के पूर्व प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम के वैवाहिक जीवन में कुछ समय से समस्यायें थीं. उनकी पत्नी सेली चाहती थी कि वे वापस ब्रिटेन लौटें. स्लिम की यहां एक होटल के 22वें माले से गिरने के कारण संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.
पुलिस का कहना है कि स्लिम के मौत के बारे में अंतिम निष्कर्ष की घोषणा आटोप्सी तथा फोरेंसिक रपट मिलने के बाद की जाएगी. मुख्य जांच अधिकारी सोमयोत बुयाकाएव ने संवाददाताओं को बताया कि सेली के अनुसार उनका वैवाहिक जीवन कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा था. सेली का कहना है कि स्लिम के कामकाज के चलते वे सामान्य पारिवारिक जीवन नहीं जी पा रहे थे.
उन्होंने कहा कि स्लिम को लगातार यात्राएं करनी पड़ती थी जबकि सेली उनके साथ अधिक समय बिताना चाहती थी लेकिन नौकरी के दायित्वों के चलते स्लिम ऐसा नहीं कर पाते. सेली के बयान के आधार पर सोमयोत ने कहा कि सेली चाहती थी कि स्लिम वापस ब्रिटेन लौट जाएं.