बर्न : दुनिया की सबसे लंबी रेल सुरंग आज शुरू हो गयी. इस सुरंग को बनाने में 70 साल लग गये. इसके निर्माण के लिए डिजाइन 1947 में ही पास किया गया था. 1947 में सबसे पहले स्विस इंजिनियर कार्ल एडवर्ड ग्रूनर ने इसकी पहली डिजाइन बनायी थी.पर्यटन के लिए अलग पहचान बनाने वाले देश स्विटजरलैंड में यह सुरंग है.
इस रेल सुरंग की लंबाई 57 किमी है. इससे रोजाना 260 मालगाड़ियां और 65 ट्रेन गुजरेंगी. इस ट्रैक पर ट्रेन 200 किमी/घंटे की स्पीड से दौड़ सकेंगी.गोटहार्ड बेस सुरंग स्विट्जरलैंड के मध्य केंटन (प्रॉविंस) उरी के ईस्टफील्ड से शुरू होकर दक्षिण केंटन टिसिनो के बोडियो तक चलेगी.
