काहिराः मिस्र के लोगों ने मंगलवार को मतदान केंद्रों पर नए संविधान के मसौदे को लेकर मतदान किया. इस संविधान के मसौदे को इस्लामी शासन के अंत के बाद ताकतवर सेनाध्यक्ष जनरल अल सिसी के राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवारी की कोशिश से जुड़े जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है. इस बीच देश में मतदान संबंधित हिंसा में 12 लोग मारे गए.
नए संविधान का उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के शासनकाल में पारित कराए गए संविधान की जगह लेना है. दो दिनों का मतदान सेना समर्थित तख्तापलट की भी पहली परीक्षा है जिसमें मुर्सी और उनके मुस्लिम ब्रदरहुड को सत्ता से बाहर कर दिया गया और तब से मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी समूह का दर्जा दे दिया गया. ब्रदरहुड ने मतदान के बहिष्कार का आह्वान किया है.