वाशिंगटन : अमेरिका ने उच्च प्रौद्योगिकी वाले इस्पात उत्पादों के विवाद पर विश्व व्यापार संगठन के फैसले का पालन करने में विफल रहने पर चीन को चुनौती दी है और उसे इस मुद्दे पर परामर्श करने का अनुरोध किया है.
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि माइकल फ्रोमैन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ चूंकि ओबामा प्रशासन वैश्विक व्यापार प्रणाली में अमेरिकी कामगारों एवं कारोबारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ने को दृढ़संकल्प है और उनके अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा होने तक लड़ाई रोकने वाला नहीं है, अमेरिका डब्ल्यूटीओ के निर्णय का अनुपालन नहीं करने पर चीन को चुनौती देता है.’’
डब्ल्यूटीओ का यह फैसला जीओईएस(ग्रेन ओरिएंटेड फ्लैटरोल्ड इलेक्ट्रिकल स्टील )का अमेरिका से निर्यात से जुड़ा है. इस इस्पात का उपयोग बिजली उद्योग में किया जाता है. डब्ल्यूटीओ ने नवंबर, 2012 में फैसला दिया था कि चीन ने अनुचित ढंग से जीओईएस पर डंपिंग.रोधी शुल्क लगा रखे हैं.