न्यूयॉर्क : एक सिख अधिकार समूह द्वारा अपने खिलाफ दायर किये गये मुकदमे को खारिज करवाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अमेरिकी अदालत का रुख करेंगी. वे अदालत से अपील करेंगी कि वह इस समूह को 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के संदर्भ में अमेरिका में और मुकदमे दायर करने से रोके.
कांग्रेस पार्टी का पक्ष अमेरिकी अदालतों में रखने वाले गांधी के वकील रवि बत्रा ने कल न्यूयॉर्क की पूर्वी जिला अदालत में 85 पृष्ठों का ज्ञापन देते हुए सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) नामक संगठन की ओर से गांधी के खिलाफ दायर की गई शिकायत को रद्द करने के गांधी के प्रस्ताव का समर्थन किया.
इस ज्ञापन में बत्रा ने कहा कि गांधी एसएफजे के मुकदमे को खारिज करवाने का आदेश लेने के लिए 7 फरवरी 2014 को अमेरिका में न्यूयॉर्क की पूर्वी जिला अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी. इस मुकदमे को रद्द करने की मांग इस आधार पर की जाएगी कि गांधी पर मुकदमा उसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और इस मामले में पूरी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया गया.