बगदाद : इराक में आज भीड़ वाले इलाके को निशाना बनाकर किए गए एक विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि 37 अन्य घायल हो गये. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटकों से लदे ट्रक में विस्फोट किया गया.
घटनास्थल बगदाद से करीब 70 किलोमीटर दूर है. विस्फोटों की वजह से कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. विस्फोट की एक अन्य घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये.