10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशर्रफ को दिल का दौरा पड़ा, अदालत में पेश होने में नाकाम

इस्लामाबाद: देशद्रोह के आरोपों को लेकर एक विशेष अदालत में पेशी के लिए जा रहे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को आज रास्ते में ‘दिल का दौरा’ पड़ने के बाद सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुशर्रफ को अदालत ने आज की सुनवाई में पेश होने के लिए तलब किया था.इससे पहले, […]

इस्लामाबाद: देशद्रोह के आरोपों को लेकर एक विशेष अदालत में पेशी के लिए जा रहे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को आज रास्ते में ‘दिल का दौरा’ पड़ने के बाद सेना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मुशर्रफ को अदालत ने आज की सुनवाई में पेश होने के लिए तलब किया था.इससे पहले, अदालत जाने के रास्ते में बम पाए जाने पर वह अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए दो बार अदालत में पेश होने में नाटकीय रुप से नाकाम रहे थे.इस अप्रत्याशित घटनाक्रम के बाद अदालत ने सुनवाई सोमवार तक के लिए मुल्तवी कर दी.

बैरिस्टर अली सैफ ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने मुशर्रफ के स्वास्थ्य कारणों को लेकर उन्हें आज की पेशी से राहत दे दी. उन्होंने सोमवार तक के लिए कार्यवाही मुल्तवी कर दी है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुशर्रफ को इलाज के लिए विदेश ले जाया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम चिकित्सकों की सलाह का इंतजार करेंगे.’’ ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में मुशर्रफ के नाम होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सरकार ने इसमें नाम डाला है. इस सूची में शामिल लोगों के पाकिस्तान से बाहर जाने पर प्रतिबंध है.

मुशर्रफ की ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) की प्रवक्ता आसिया इशाक ने बताया, ‘‘अदालत जाते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा.’’ आसिया ने बताया कि मुशर्रफ बीती रात स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे थे और चिकित्सकों ने उनके चक शहजाद फार्म हाउस में जाकर उन्हें दवाई दी थी तथा आराम करने की सलाह दी थी.

उन्होंने बताया, ‘‘जब वह (मुशर्रफ) अदालत जा रहे थे तभी उनके सीने में दर्द उठा और वह पसीने से तर बतर हो गए. अस्पताल में की गई जांच में पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है.’’ आसिया ने बताया कि 70 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को रावलपिंडी स्थित सशस्त्र बल हृदय संस्थान की ‘क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है. हालांकि वह होश में हैं.उन्होंने बताया कि मुशर्रफ की पत्नी उनके साथ हैं और उनकी 95 वर्षीय मां ने उन्हें फोन किया लेकिन वह बातचीत नहीं कर पाए क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें किसी से बात करने की इजाजत नहीं दी.

पूर्व सैन्य तानाशाह पर संविधान को निलंबित करने और इसका उल्लंघन कर नवंबर 2007 में आपातकाल लगाने तथा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को नजरबंद करने का आरोप है. दोषी साबित होने पर मुशर्रफ को उम्र कैद या मौत की सजा हो सकती है.अदालत के बाहर मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने कहा, ‘‘वह अदालत आना चाहते थे, लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी और इस वजह से उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. खुदा उन्हें सलामत रखे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुशर्रफ अदालत से भयभीत थे, कसूरी ने कहा, ‘‘वह एक कमांडो हैं और एक कमांडो का स्वभाव होता है कि वह डरता नहीं.’’ आज वह चक शहजाद स्थित अपने भव्य फार्महाउस से अदालत के लिए रवाना तो हुए थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उनका काफिला अस्पताल की ओर मुड़ गया.

मुशर्रफ के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रजा बुखारी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ को पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ पुलिस उपमहानिरीक्षक जान मोहम्मद ने विशेष अदालत को सूचित किया कि मुशर्रफ :70: ने अदालत के रास्ते में दिल की समस्या की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें रावलपिंडी स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

इससे पहले, आज दिन की शुरआत में विशेष अदालत में काफी नाटकीय घटनाक्रम देखा गया. मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर अपने घर के बाहर कथित हंगामे की वजह से अपनी नींद पूरी नहीं हो पाने का हवाला देते हुए अदालत से बाहर चले गए.मंसूर ने अदालत से कहा, ‘‘मैं खतरे में हूं.. देर रात एक बजे से लेकर सबुह पांच बजे तक कोई मेरे दरवाजे की घंटी बजाता रहा.’’ अदालत ने उन्हें इस मामले की जांच का भरोसा दिया, लेकिन वह अदालत से बाहर चले गए और उनके पीछे मुशर्रफ के कानूनी दल के अन्य सदस्य भी अदालत से बाहर चले गए.

मुशर्रफ के कानूनी दल के प्रमुख शरीफुद्दीन पीरजादा ने दावा किया कि इस मामले में मुख्य अभियोजक अधिवक्ता अकरम शेख ने बैरिस्टर इब्राहिम सत्ती के जरिए उन्हें कथित रुप से धमकी दी है. अदालत ने मुशर्रफ को आज पेश होने का आदेश दिया था और नाकाम होने पर उनके खिलाफ आदेश जारी करने की चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें