10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस्र के उत्तरी सिनाई में विस्फोट में दो लोगों की मौत, एक घायल

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र के अल-आरिश शहर में पुलिस के एक वाहन को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया. मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल-बाहर मार्ग स्थित पुलिस क्लब […]

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र के अल-आरिश शहर में पुलिस के एक वाहन को निशाना बना कर किये गये विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई और एक सुरक्षा अधिकारी घायल हो गया. मिस्र के गृह मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अल-बाहर मार्ग स्थित पुलिस क्लब के पास बम रखा गया था और कल पुलिस वाहन जैसे ही वहां से गुजरा उसमें विस्फोट हो गया. इसमें कहा गया कि मौके पर छह एंबुलेंस भेजी गईं.

विज्ञप्ति में कहा गया कि मिस्र पुलिस और सेना द्वारा कल उत्तरी सिनाई के रफाह और शेख ज्वायद शहरों में करीब 65 आतंकवादियों को मार गिराए जाने के कुछ घंटे बाद यह घटना हुई. अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि विस्फोट में तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं.

मिस्र में जनवरी 2011 में हुई क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के सत्ता से हटाए जाने के बाद से आतंकवादियों ने उत्तरी सिनाई में कई हिंसक हमले किए हैं. सेना ने इलाके में सुरक्षा अभियान शुरु कर संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और गाजा पट्टी की ओर जाने वाली सुरंगों सहित आतंकवादियों से संबंधित घरों को ध्वस्त कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें