23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमाणु हथियार तैयार रखे सेना : किम जोंग उन

सोल : उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने सेना का परमाणु हथियार तैयार रखने को कहा है. सरकारी मीडिया के मुताबिक उन ने सेना को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहने को कहा है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने खबर के अनुसार उन ने सैन्य तैनाती में दोबारा बदलाव पर […]

सोल : उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन ने सेना का परमाणु हथियार तैयार रखने को कहा है. सरकारी मीडिया के मुताबिक उन ने सेना को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहने को कहा है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने खबर के अनुसार उन ने सैन्य तैनाती में दोबारा बदलाव पर जोर दिया है ताकि सटीक हमला किया जा सके. उन का बयान संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाये गये नये कड़े प्रतिबंधों के ठीक बाद आया है. उत्तर कोरिया ने हाल ही में जो परमाणु और मिसाइल परीक्षण किए, उसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर 20 साल का सबसे कठोर प्रतिबंध लगाया है.

इन प्रतिबंधों के बावजूद गुरुवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी की रॉकेट का परीक्षण किया. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से प्योंगयांग पर नये कडे प्रतिबंध लगाये जाने के कुछ ही घंटे बाद उत्तर कोरिया ने आज अपने पूर्वी तट से समुद्र में कम दूरी के छह प्रोजेक्टाइल (प्रक्षेप्य) दागे. उत्तर कोरिया की ओर से इन प्रक्षेप्यों का प्रक्षेपण उस वक्त किया गया जब इससे कुछ देर पहले दक्षिण कोरिया की संसद ने उत्तर कोरिया में मानवाधिकार पर एक विधेयक को पारित किया.

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मून सांग-ग्यून ने कहा कि पूर्वी तटीय कस्बे वोनसान से इन प्रक्षेप्यों को दागा गया है. अधिकारी ये पता करने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या इन प्रक्षेप्यो को वास्तव में उत्तर कोरिया ने दागा है. मंत्रालय ने कहा कि ये प्रक्षेप्य मिसाल, तोप के गोले या रॉकेट में से कुछ भी हो सकते हैं. ज्वाइंट चीफ स्टॉफ के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने छह प्रक्षेप्य दागे हैं जिन्होंने समुद्र में गिरने से पहले करीब 100 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय की.

मून ने कहा कि इन्हें पूर्वी सागर (जापान सागर) में (स्थानीय समयानुसार) सुबह 10 बजे दागा गया. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कोरियाई सेना उत्तर कोरिया की ओर से किसी भी अन्य कदम का निरीक्षण कर रही है.’ अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि उसने प्रक्षेपण की खबरें देखी हैं और हालात पर नजर बनाए हुए है. उत्तर कोरिया ने बीते जनवरी महीने में अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था, हालांकि उसने इसे हाइड्रोजन बम का परीक्षण करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें