वाशिंगटन : अमेरिकी चुनाव प्रचार में बढ रही मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपने कार्यकाल में पहली बार मस्जिद का दौरा करने का मकसद यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों को धार्मिक स्वतंत्रता का विश्वास दिलाना है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राष्ट्रपति यह सुनिश्चित करने करने में काफी दिलचस्पी रखते हैं कि हम उस महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दे रहे हैं जो मुसलमान हमारे विविधतापूर्ण अमेरिकी समाज में निभाते हैं तथा इस बात पर भी जोर देना है कि उन्हें अपने ईश्वर की उपासना उस तरह से करने का अधिकार है जैसे उनकी परंपरा में होता आया है.”
ओबामा आज वाशिंगटन के निकट बाल्टीमोर स्थित एक मस्जिद का दौरा करने वाले हैं. माना जा रहा है कि वह मस्जिद में कई घंटे बिताएंगे. मस्जिद की अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिका के प्रमुख मुस्लिम नेताओं से बातचीत करेंगे और अगर उनकी कोई चिंता हुई तो उसे भी सुनेंगे.
एर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मुसलमानों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए . ऐसे किसी भी व्यक्ति को पूरी आजादी दीजिए जो इस देश का नेतृत्व करने की अकांक्षा रखता है.” उन्होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है उसे रोकने में मुस्लिम समुदाय के नेताओं की पूरी दिलचस्पी है.
