Advertisement
तूफान से मरने वालों की संख्या 43 हुई
अमरीका में दक्षिणी और मध्यवर्ती प्रांतों में तूफान और बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. यहां अनेक इमारतों को नुकसान पहुंचा और कई इमारतें ढह गईं. यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. डलास क्षेत्र में बवन्डरों के ज़ोर से कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हुई है. गारलैंड […]
अमरीका में दक्षिणी और मध्यवर्ती प्रांतों में तूफान और बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. यहां अनेक इमारतों को नुकसान पहुंचा और कई इमारतें ढह गईं. यातायात व्यवस्था भी ठप्प हो गई है. डलास क्षेत्र में बवन्डरों के ज़ोर से कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हुई है. गारलैंड शहर में तूफानी हवाओं ने राजमार्ग से वाहनों को उड़ा दिया जिससे कम से कम आठ लोग मारे गये.
डलास महानगर क्षेत्र में भी तीन लोगों की मौत हुई और अनेक घायल हो गये.क्रिसमस से दो दिन पहले आये बवन्डर में मिसीसिपी में कम से कम 18 लोग मारे गये थे. अभी भी कई इलाकों में बिजली नहीं है. तूफान से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है. बेघर लोगों को रहने की सुविधा देने की कोशिश भी की जा रही है ताकि इस तूफान में जिन्होंने अपना घर खो दिया उन्हें एक आशियाना मिल जाए. इसके अलावा मौसम विभाग ने अमरीका के मध्यवर्ती इलाकों के बड़े हिस्से में लोगों को तूफान के प्रति सचेत किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement