13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तुर्की ने पीठ में छुरा घोंपा है, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम: पुतिन

अंकारा :राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज तुर्की को चेतावनी दी कि सीरियाई सीमा पर तुर्की द्वारा रुसी विमान गिराए जाने की घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर ‘‘गंभीर परिणाम” होगा.सोची में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला-2 के साथ एक बैठक को संबोधित करने के दौरान तनाव में नजर आ रहे पुतिन ने विमान गिराए जाने की घटना […]

अंकारा :राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज तुर्की को चेतावनी दी कि सीरियाई सीमा पर तुर्की द्वारा रुसी विमान गिराए जाने की घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर ‘‘गंभीर परिणाम” होगा.सोची में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला-2 के साथ एक बैठक को संबोधित करने के दौरान तनाव में नजर आ रहे पुतिन ने विमान गिराए जाने की घटना को ‘‘आतंकवादियों के सहयोगियों” द्वारा ‘‘पीठ में छुरा घोंपने” जैसा करार दिया. राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘आज जो भी हुआ उसे मैं और कुछ नहीं कह सकता.” पुतिन ने कहा, ‘‘आज की दुखद घटना का रुस-तुर्की संबंधों पर गंभीर परिणाम होगा. निश्चित तौर पर हम आज हुई घटना के हर पहलू का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करेंगे.”
तुर्की के दो एफ-16 युद्धक विमानों ने आज सीरिया की सीमा पर रुस के लडाकू विमान को मार गिराया. अंकारा ने दावा किया कि रुसी विमान ने पांच मिनट के भीतर 10 बार तुर्की की वायु सीमा का उल्लंघन किया था. मॉस्को ने कहा कि विमान के दोनों पायलटों की स्थिति अब तक अस्पष्ट है जबकि सीरिया के विपक्षी सूत्रों ने बताया कि एक पायलट मारा गया जबकि दूसरा लापता है.
पुतिन ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि सीरिया में संक्षिप्त उडानें भर रहे रुसी विमान ने तुर्की की वायु सीमा का उल्लंघन किया था. उन्होंने कहा कि उस विमान से तुर्की को कोई खतरा नहीं था. पुतिन ने कहा, ‘‘सीरिया के आसमान में तुर्की के एक एफ-16 जेट से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल द्वारा हमारे विमान को मार गिराया गया. यह तुर्की से लगी सीमा से चार किलोमीटर की दूरी पर सीरियाई सीमा में गिरा.” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पायलटों और हमारे विमान से तुर्की को किसी तरह का खतरा नहीं था.”
पुतिन ने जोर देकर कहा कि नाटो के सदस्य तुर्की, जो इस्लामिक स्टेट संगठन पर बमबारी कर रहे अमेरिका की अगुवाई वाले गठबंधन का सदस्य है, ने विमान को गिराया जबकि ऐसी घटनाएं टालने के लिए अमेरिका के साथ मॉस्को का एक समझौता प्रभावी है. उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे अपराधों को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.” पुतिन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम वैश्विक समुदाय से उम्मीद करते हैं कि वह एक जैसी बुराई के खिलाफ एकजुट होने की ताकत हासिल करे.” इस घटना के बाद मॉस्को में मंत्रालय ने तुर्की के मिलिटरी अताशे को तलब किया. रुसी राजधानी स्थित तुर्की के दूतावास ने एएफपी को यह जानकारी दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel