17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमले के मास्टरमाइंड के मारे जाने की अबतक पुष्टि नहीं

पेरिस : फ्रांस के गृहमंत्रालय और पेरिस के अभियोजक के कार्यालय ने कहा है कि यह अभी तक अस्पष्ट बना हुआ है कि पिछले हफ्ते के पेरिस हमले का संदिग्ध सरगना मारा गया या, अब तक फरार है. प्रत्येक एजेंसी में मौजूद अधिकारियों ने आज बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने पर काम […]

पेरिस : फ्रांस के गृहमंत्रालय और पेरिस के अभियोजक के कार्यालय ने कहा है कि यह अभी तक अस्पष्ट बना हुआ है कि पिछले हफ्ते के पेरिस हमले का संदिग्ध सरगना मारा गया या, अब तक फरार है.
प्रत्येक एजेंसी में मौजूद अधिकारियों ने आज बताया कि अधिकारी इस बात का पता लगाने पर काम कर रहे हैं कि पेरिस के उपनगरीय इलाके में कल हुई छापेमारी के दौरान मारे गए लोगों में 27 वर्षीय बेल्जियमवासी अब्देलहामिद अबाउद शामिल है या नहीं. पुलिस ने टैप किए गए फोन कॉल, निगरानी से सूचना प्राप्त होने और गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद अभियान शुरु किया था। उन्हें वहां अबाउद के छिपे होने की सूचना मिली थी. पेरिस के अभियोजक फ्रांस्वा मोलिंस ने बताया कि मृतक की पहचान की जांच की जानी बाकी है लेकिन न तो अबाउद ना ही अन्य फरार आरोपी सलाह अब्देसलम हिरासत में है.
प्रधानमंत्री मैन्युअल वाल्स ने चेतावनी दी है कि पिछले हफ्ते फ्रांस को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों के सहयोगी देश में ‘रासायनिक’ या जैविक हथियारों’ का इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्हांेने संसद से आपातकाल की स्थिति को विस्तारित करने की अपील की.
शुक्रवार के हमले के बाद घोषित आपात स्थिति को तीन महीने के लिए विस्तारित करने के लिए वाल्स ने संसद के निचले सदन में एक विधेयक पेश किया जो कल उच्च सदन में जाएगा. वाल्स ने कहा कि आतंकवाद ने फ्रांस को निशाना बनाया, इसलिए नहीं कि यह इराक और सीरिया में हमले कर रहा है …बल्कि किसलिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि रासायनिक या जैविक हथियारों का खतरा भी हो सकता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें