बाकुबा: इराक की राजधानी बगदाद में हुए आत्मघाती विस्फोट सहित अलग अलग आतंकी हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.सबसे भीषण हमला बगदाद के मुकद्दिया इलाके में स्थित एक थाने के बाहर उस वक्त हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे तेल टैंकर को उड़ा दिया. इसमें सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.
दूसरे स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में आठ लोग मारे गए. साल 2008 के बाद से यह साल सबसे अधिक रक्तपात वाला रहा है. इस साल की हिंसा में यहां 5,500 से अधिक लोग मारे गए हैं.