यंगून: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यांमार में ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष” चुनाव के आयोजन पर बधाई दी, वहीं आंग सान सू ची की पार्टी के जीत की ओर कदम बढाने के साथ सरकार और सेना प्रमुख ने सत्ता के सहज हस्तांतरण का वादा किया.
करीब 50 साल तक सीधे तौर पर देश में सैन्य शासन रहा और 2011 से इसके सहयोगियों द्वारा संचालित अर्द्ध असैन्य सरकार का शासन है. रविवार को हुए चुनाव में सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने बडी छलांग लगाते हुए अब तक 85 प्रतिशत से भी अधिक सीट पर कब्जा कर लिया है और अब सत्ता की बागडोर थामने की तैयारी में है.
म्यांमार के सूचना मंत्री यी हुत ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बताया, ‘‘ओबामा ने आज सुबह म्यांमार के राष्ट्रपति थीन सीन को फोन कर उन्हें और सरकार को एक ऐतिहासिक मुक्त एवं निष्पक्ष आम चुनाव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी .” अमेरिकी राष्ट्रपति ने म्यांमार की सुधार प्रक्रिया और इसकी लोकतंत्र समर्थक सू ची का समर्थन किया जिन्होंने 2011 में प्रत्यक्ष सैन्य शासन के खात्मे के बाद दो बार अमेरिका का दौरा किया. ओबामा ने म्यांमार से धार्मिक असहिष्णुता से निपटने और पूर्ण लोकतंत्र को बढावा देने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने रोहिंग्या मुस्लिमों की दुर्दशा को भी रेखांकित किया जिनमें से हजारों को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित रखा गया है.
थीन सीन के सहयोगी यी हुत ने बताया कि फोन पर ओबामा ने अपने समकक्ष से इस ‘‘मील का पत्थर” रहे चुनाव पर गर्व करने को कहा और ‘‘राष्ट्रपति के साहसिक सुधार” की सराहना की. अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से इस फोन के संबंध में तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है.
