लापाज : उत्तरी बॉलिविया में 18 लोगों को लेकर जा रहा एयरोकॉन टबरेप्रॉप का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गये.
एयरोकॉन के प्रवक्ता नेल्सन किन ने बताया कि ब्राजील की सीमा के निकट रिबेराल्टा शहर में उतरते समय तकनीकी खराबी के चलते इस विमान में आग लग गयी. फेयरचाइल्ड मेट्रो..23 विमान में 16 यात्री और चालक दल के दो सदस्य सवार थे. अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.