लीमा : तेजी से बढ़ते लातिन अमेरिकी देश पेरु के साथ अपने संबंधों को नया आयाम देने के लिए भारत ने पेरु के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें से एक रक्षा सहयोग और संयुक्त आयोग की स्थापना किए जाने से संबंधित है.
बाकी दो अन्य समझौते शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में सहयोग को लेकर हैं.उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की लातिन अमेरिकी देश की तीन दिवसीय यात्र की समाप्ति पर कल इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.पेरु ने इस यात्र के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे का भी समर्थन किया.
दोनों देशों ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद को ‘‘किसी भी रुप में , किसी भी कारण से और किसी के लिए भी सही नहीं ठहराया जा सकता.’’उर्जा और खजिन संपदा से भरपूर देश के साथ संबंधों में अर्थव्यवस्था को प्रमुखता प्रदान करने के मकसद से उप राष्ट्रपति ने यात्र के दौरान इंडियन चैम्बर्स आफ कामर्स(इनचैम)की स्थापना भी की जो पेरु तथा अन्य लातिन अमेरिकी देशों में भारतीय कारोबार और व्यापार को सुगम बनाएगा.