बीजिंग : भारत और चीन में आपस में एक ऐसे आर्थिक गलियारे की स्थापना की संभावना का अध्ययन करेंगे जो बांग्लादेश व म्यांमा को भी जोड़ेगा.दोनों देशों ने कल यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा है, ‘‘इस आर्थिक गलियारे की अवधारणा तथा मार्ग संयोजन पर आगे विचार विमर्श का प्रस्ताव है.
भारत और चीन दोनों अन्य पक्षों के साथ इस पहल पर विचार विमर्श जारी रखेंगे. आगामी दिसंबर में बीसीआईएम संयुक्त अध्ययन समूह की पहली बैठक होगी, जिसमें बीसीआईएम आर्थिक गलियारे की स्थापना के लिए विशिष्ट कार्यक्रमों का अध्ययन किया जाएगा.’’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के बीच हुई शीर्ष स्तरीय वार्ता के बाद यह बयान जारी किया गया है. मई में इस बारे में सहमति बनी थी जिसके बाद भारत व चीन दोनों ने बीसीआईएम :बांग्लादेश, चीन, भारत व म्यांमा: आर्थिक गलियारे पर अध्ययन समूह का गठन किया था.
बयान में कहा गया है, ‘‘उन्हें उम्मीद है कि नवंबर-दिसंबर, 2013 की रणनीति आर्थिक वार्ता में उन परियोजनाओं व पहलों पर बातचीत होगी, जिन पर व्यापक तौर पर पहले ही सहमति बन चुकी है.’’इसमें कहा गया है कि संयुक्त आर्थिक समूह द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाएगा साथ ही द्विपक्षीय व्यापार में संतुलित वृद्धि को प्रोत्साहित करेगा.
इसमें कहा गया है कि दोनों देशों के उपक्रमों को संकुल के रप में विकास की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के करार की रुपरेखा को पूरा करने की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति बनी है. बयान में कहा गया है कि बातचीत के संपन्न होने के बाद आर्थिक करारों पर हस्ताक्षर मई, 2013 के बाद हुई प्रगति को दर्शाता है.
बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय तथा वैश्विक महत्व के राजनीतिक व आर्थिक मसलों पर चर्चा की. बैठक में उन मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ जो संबंधित देशों की वृद्धि व विकास की संभावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच विभिन्न वैश्विक मुद्दों मसलन जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, खाद्य एवं उर्जा सुरक्षा आदि पर बहुपक्षीय मंचों ब्रिक्स, जी 20 तथा रुस-भारत-चीन में समन्वय व सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी.
बयान में कहा गया है कि दोनों नेता विभिन्न मुद्दों पर नियमित रुप से मिलने के लिए वार्ता तथा तंत्र के प्रोत्साहन के लिए भी सहमत हुए हैं, जिससे एक-दूसरे के हितों व चिंताओं को समझा जा सके.