मास्को : रूसी एयरफोर्स ने 24 घंटे में इस्लामिक स्टेट के 60 ठिकानों पर बमबारी करके लगभग 300 आतंकियों को मार गिराया है. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करके यह जानकरी देते हुए कहा कि पिछले 10 दिनों में यह सबसे बड़ी सफलता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रूसी एयरफोर्स हर दिन आईएस के 10 ठिकानों पर हमला करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने अपने टारगेट को बढ़ा दिया और आज लगभग 60 ठिकानों पर बमबारी की. रूसी एयरफोर्स की कोशिश है कि आतंकी फिर से एकजुट ना हो सके इसलिए ज्यादा से ज्यादा ठिकानों पर हमले किये जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएस के दो बड़े कमांडर भी मारे गये है. यह जानकारी आईएस के आपसी रेडियो संदेश से मिली है. आगे हमलों के लिए भी रूसी एयरफोर्स ने अपने लक्ष्यों की पहचान कर ली है. इन लक्ष्यों में आतंकियों के कई प्रशिक्षण शिविर भी शामिल है. रुस ने इससे पहले भी कई आतंकियों के ठिकानों पर हमले किये थे जिसमें कई आतंकी मारे गये थे. रुस के इस हमले को लेकर भी अंतरराष्ट्रीय राजनीति गरमायी है.
तुर्की ने हवाईसीमा पार करने को लेकर रूस की काफी आलोचना हुई थी. नाटो ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि आईएस पर हमले करने के दौरान हवाईसीमा का ध्यान रखा. फ्रांस ने भी इस संबंध में रूस को कहा था कि अपने इस्लामिक स्टेट के खात्मे तक ही सीमित रखें
