जुबा : दक्षिण सूडान में एक दुर्घटनाग्रस्त तेल टैंकर में हुए विस्फोट में कम से कम 150 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट तब हुआ जब लोगों की भीड दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से तेल भरने के लिए झपट पडी.
आज आई खबरों के अनुसार स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी जॉन एजकिया ने दक्षिण सूडान के ‘आई’ रेडियो को बताया कि बुधवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 150 तक पहुंच गई है. शुरु में मौतों का आंकडा 85 से अधिक का था, लेकिन दर्जनों और लोगों की मौत होने के साथ यह संख्या अब 150 बताई जा रही है.
टैंकर के मलबे के पास बुरी तरह से झुलसे अन्य शव भी बरामद हुए हैं. हादसा मारिदी शहर के नजदीक हुआ. घटनास्थल राजधानी जुबा के करीब 250 किलोमीटर पश्चिम में है. मारिदी के स्थानीय प्रशासन निदेशक जॉन साकी ने दक्षिण सूडान की गुरतोंग न्यूज वेबसाइट को बताया कि मरने वालों की संख्या 176 तक हो सकती है.
चिकित्सकों ने इस बारे में अपनी व्यथा व्यक्त की कि सीमित साधनों में उन्हें बुरी तरह झुलसे लोगों का उपचार किस तरह करना पड रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास दर्दनिवारक दवाओं तक की कमी है.
साकी ने बताया कि टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद किस तरह करीब एक हजार लोगों की भीड तेल भरने के लिए झपट पडी. उन्होंने गुरतोंग न्यूज वेबसाइट से कहा, ‘‘तब विस्फोट हो गया जिसमें तत्काल 55 लोग मारे गए, और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है- तथा बहुत से अन्य मारिदी अस्पताल में गंभीर हालत में हैं.” घायलों को देखने अस्पताल जा रहे लोगों ने कहा कि वहां भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो तामाजुज से कहा, ‘‘कुछ लोगों की पूरी की पूरी टांगें जल गई हैं, कुछ के हाथ, कुछ का पूरा शरीर और कुछ लोगों की पीठ जल गई है.” अफ्रीका क्षेत्र में तेल टैंकरों में रिसाव और दुर्घटना के बाद लोगों की भीड अक्सर तेल बटोरने के लिए झपट पडती है जिससे आग जैसी घटना होने पर बहुत से लोग मारे जाते हैं.