लॉस एंजिलिस : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बडी बेटी मालिया एचबीओ श्रृंखला की ‘‘गर्ल्स’’ में नौकरी करने वाली हैं.ऐसा कहा जाता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी अगले साल अपनी ग्रैजुएशन के बाद टीवी या फिल्म में अपना कॅरियर बनाना चाहती हैं. 17वर्षीयामालिया ने हाल में अपना जन्मदिन मनाया है.
टीएमजेड के अनुसार, मालिया को पिछले सप्ताह ‘‘गर्ल्स’’ के सेट पर देखा गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी की ठंडा पेय पदार्थ पीते हुए तस्वीर दिखी थी. इस कार्यक्रम की शूटिंग ब्रूकलिन औरोरा रिस्तोरैंत में हो रही थी.ऐसी खबरें थीं कि मारिया लीना डुनहैम की हिट एचबीओ श्रृंखला की बहुत बडी प्रशंसक रही हैं. इससे पहले मालिया की मां मिशेल भी अपनी बेटी के फिल्मकार बनने की इच्छा बता चुकी हैं.
