17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS सहित अन्‍य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए पुतिन ने की ओबामा से बात

वाशिंगटन : रूसके राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फोन पर बातचीत की है. पुतिन ने परमाणु मुद्दे, सीरिया में बिगड़ते हालात और इस्लामिक स्टेट से मुकाबले से जुड़े मसले पर बराक ओबामा से बातचीत की है. अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि दुनिया […]

वाशिंगटन : रूसके राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फोन पर बातचीत की है. पुतिन ने परमाणु मुद्दे, सीरिया में बिगड़ते हालात और इस्लामिक स्टेट से मुकाबले से जुड़े मसले पर बराक ओबामा से बातचीत की है. अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया है कि दुनिया के दो शक्तिशाली नेता ओबामा और पुतिन ने इस्लामिक स्टेट को बढ़ने से रोकने की जरूरत और यूक्रेन में मौजूदा हालात पर चर्चा की है.

ओबामा ने पुतिन के साथ बातचीत में रूसको यूक्रेन के साथ संघर्ष विराम समझौते के सभी शर्तो को पूरा करने पर बल दिया है. साथ ही पुतिन को यूक्रेन से सभी सैनिको को हटाने की बात कही है. व्हाइट हाउस के अनुसार नेताओं ने सीरिया में खतरनाक हालात पर चर्चा की और ईरान में परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए पी 5 प्लस 1 अमेरिका, रूस ,चीन , फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन की एकता को बल दिया है.
गौरतलब है कि पुतिन और ओबामा के रिश्ते सामान्य नहीं हैं . इससे पहले भी कई मौके पर दोनो नेता मतभेद जाहिर कर चुके हैं. हालिया यूक्रेन मुद्दों को लेकर पुतिन और ओबामा में तल्खी बढ़ गयी थी. लेकिन इस्लामिक स्टेट और ईरान परमाणु मुद्दे को लेकर यह बातचीत काफी अहम मानी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें