15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बराक ओबामा की वैश्विक कूटनीति का नया मंत्र : मुसिलमों से जुडें, मुसलिमों को जोडो

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक मौके पर इफ्तार पार्टी दी. इस पार्टी के माध्यम से अमेरिका ने 1.5 बिलियन मुस्लिमों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अमेरिका उनके साथ खड़ा है. अमेरिका एक ऐसा देश हैं जहां सभी धर्म के लोगों को यहां […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस में रमजान के पाक मौके पर इफ्तार पार्टी दी. इस पार्टी के माध्यम से अमेरिका ने 1.5 बिलियन मुस्लिमों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि अमेरिका उनके साथ खड़ा है. अमेरिका एक ऐसा देश हैं जहां सभी धर्म के लोगों को यहां एक नजर से देखा जाता है. ओबामा ने इफ्तार पार्टी से पहले एक इंटरव्यू में यह माना था कि अभी भी अमेरिका में नस्लभेद खत्म नहीं हुआ है और इसे खत्म करने में वक्त लगेगा.

बराक ओबामा ने इफ्तार पार्टी देकर नस्लभेद की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की है. अमेरिका में नस्लभेद की घटनाएं आम है. अक्सर यहां ब्लैक लोगों, मुस्लिम और सिखों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें आती है. इसके अलावा हाल में ही चर्ल्सटन चर्च पर हमले की खबरे भी आयी, जिस पर राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी बयान देना पड़ा. इसके अलावा हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले और स्प्रे पेंट से लिखकर मंदिर की दिवारों पर मिल रही धमकी की खबरें भी मीडिया में छायी रही. नस्लीय हिंसा की कई ऐसी खबरें हैंजिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की छवि को नुकसान पहुंचाया.
नस्लभेद की बढ़ती घटना और खासकर किसी एक वर्ग को टारगेट में लेकर हो रहे हमलों के बीच बराक ओबामा के इफ्तार की पार्टी में कई संदेश छिपे है. भारत को धार्मिक समानता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ने की नसीहत देने वाले बराक ओबामा की छवि विश्व में अलग तरह से बन रही थी. इफ्तार पार्टी के जरिये ओबामा ने अपनी धूमिल होती छवि को ठीक करने की कोशिश की है. अमेरिका ऐसे देशों में गिना जाता है जहां मुसलमानों को खासी परेशानी होती है.
बराक ओबामा जब भारत आये थे, तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे का एक डॉयलॉग कहा था …बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी- छोटी बातें होती रहती है,,, लेकिन नस्लवाद का शिकार होने से इस डॉयलॉग को परदे पर जीवंत करने वाले शाहरुख खान भी नहीं बच सके. अमेरिका में उनकी भी सघन जांच हुई और उन्हें रोका गया. शाहरुख ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को मीडिया के सामने भी रखा लेकिन अंत में उन्होंने मान लिया कि यह सुरक्षा जांच का हिस्सा है. अमेरिका के एयरपोर्ट पर भारतीय यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार की कई खबरें आयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel