कोलंबो : भारत ने श्रीलंका की तीन प्रांतीय परिषदों के ऐतिहासिक चुनावों का स्वागत करते हुए कहा है कि कोलंबो को 13वें संशोधन जैसे अहम मुद्दे को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष की गई प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहिए.
भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रीलंकाई सरकार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष की गई दूसरी महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताओं पर अमल करेगी. इन प्रतिबद्धताओं में 13वां संशोधन शामिल है.’’
यह बयान प्रांतीय परिषदों के चुनाव में तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) की शानदार जीत के कुछ दिनों बाद आया है. टीएनए ने 38 सीटों में से 30 पर कब्जा जमाया है. श्रीलंका में संविधान का 13वां संशोधन देश के उत्तरी क्षेत्रों में शक्तियों के विकेंद्रीकरण से जुड़ा है और भारत इस पर लंबे समय से जोर देता आ रहा है.