14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयार्क में शरीफ के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे मनमोहन

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज इस बात की पुष्टि की कि वह आज से शुरु हो रहे अमेरिका के अपने दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले सिंह ने अपने बयान में कहा कि वह न्यूयार्क की अपनी यात्रा के दौरान […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज इस बात की पुष्टि की कि वह आज से शुरु हो रहे अमेरिका के अपने दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले सिंह ने अपने बयान में कहा कि वह न्यूयार्क की अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल समेत कुछ पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान समेत हमारे कुछ पड़ोसी देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक का इंतजार कर रहा हूं. सिंह और शरीफ के बीच 29 सितंबर को न्यूयार्क में मुलाकात की उम्मीद हैं.सिंह और शरीफ के बीच बैठक के दौरान पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के मसले पर मुख्य रुप से चर्चा किए जाने की संभावना है. भारत हमेशा से कहता आया है कि पाकिस्तान और उसके नियंत्रण वाले इलाकों से उत्पन्न आतंकवाद चिंता का विषय है.

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था, कठोर वास्तविकता यह है कि हम पाकिस्तान में सक्रिय समूहों और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों से आतंकवाद के लगातार खतरे का सामना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा था, ऐसे कई लोग है जो भारत के खिलाफ शत्रुतापूर्ण प्रचार कर रहे हैं और वे पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं. पाकिस्तान ने उच्चतम स्तर पर बार बार प्रतिबद्धताएं जताई हैं और सकारात्मक बयान दिए हैं लेकिन इसके बावजूद मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देने के प्रयासों में खास प्रगति नहीं हुई है.

यह कठोर सचाई है. सुजाता ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कहा था, देखते हैं कि क्या होता है.

मनमोहन सिंह अमेरिकी यात्रा पर रवाना

भारत ने कहा सुरक्षा परिषद हुआ अप्रभावी, तो बढ़ेगी निराशा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें