17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की यैंगत्सी नदी में डूबा क्रूज जहाज, 450 से ज्यादा लोग थे सवार

बीजिंग : 450 से अधिक यात्रियों को चीन के शहर चूनचिंग ले जा रहा क्रूज तूफान में फंसने के बाद डूब गया. क्रूज जहाज चीन में यैंगत्सी नदी में तूफान में फंस गया जहाज ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंततः वह तूफान का सामना नहीं कर सका और डूब गया. अबतक इससे […]

बीजिंग : 450 से अधिक यात्रियों को चीन के शहर चूनचिंग ले जा रहा क्रूज तूफान में फंसने के बाद डूब गया. क्रूज जहाज चीन में यैंगत्सी नदी में तूफान में फंस गया जहाज ने नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की लेकिन अंततः वह तूफान का सामना नहीं कर सका और डूब गया. अबतक इससे सिर्फ 13 लोगों को बचाया जा सका है. अबतक 400 से ज्यादा लोग लापता है और एक व्यक्ति की मौत की आधिकारिक सूचना है.

http://t.co/1vQPWVBAjl

चीन के सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार अबतक वहां बचाव कार्य जारी है. राहत दल ने डूबे हुए जहाज को खोज निकाला है और वहां फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. बचाव दल के लोगों को नदी में फंसे लोगों की आवाजें सुनायी दी, जिसके बाद उन्हें ढूंढने में आसानी हुई. कई लोग नदी में तैर कर किनारे की तरफ पहुंचे और लोगों को बचाने का आग्रह किया. इस क्रूज में ज्यादातर सैलानी सवार थे जो यहां घुमने आये थे. जिस इलाके में जहाज डूबा है वह सैलानियों को ज्यादा आकर्षित करने वाला इलाका है. इसमें चालक दल के 47 सदस्य सवार थे. जिस क्षेत्र में जहाज डूबा है वहां पानी लगभग 15 मीटर गहरा है. चीन में हो रही तेज बारिश और तूफान से राहत कार्य में बाधा पहुंच रही है लेकिन राहत दल हर संभव कोशिश कर रहा है.

घटना में जीवित बचे जहाज के कप्तान और मुख्य इंजीनियर ने बताया है कि गुरुवार को अपराह्न एक बजकर 15 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर नानजिंग शहर से चोंगक्वींग रवाना हुआ जहाज सेंट्रल हुबेई प्रांत के जियानली में विपरीत मौसम में फंसकर एक दो मिनट के भीतर ही डूब गया. जहाज के कप्तान और मुख्य इंजीनियर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और हादसे के कारण की जांच की जा रही है.
सरकारी सीसीटीवी के मुताबिक 6,300 किलोमीटर लंबी यांगत्सी में 458 लोगों को लेकर जा रहे जहाज के देर रात डूबने के बाद अब तक 14 लोगों को बचाया गया है और कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी. बचाव के अंतिम प्रयासों के तहत चीनी सरकार ने जहाज के भीतर पाइप से ऑक्सीजन देने और आवाजें रिकार्ड करने का आदेश दिया है जिससे कि और लोगों को जीवित निकाला जा सके.
सरकारी टेलीविजन ने जहाज के एक हिस्से को दिखाया है जहां पानी नहीं गया है. बचावकर्ता उस जगह से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राहत तथा बचाव प्रयासों को निर्देशित करने के लिए स्टेट कौंसिल की एक कार्यकारी टीम को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया जिसके बाद प्रधानमंत्री ली क्विंग घटनास्थल रवाना हुए. ली ने बचाव टीमों को आवाज रिकार्ड किये जाने के बाद जहाज के भीतर ऑक्सीजन पहुंचाने का आदेश दिया. जहाज के डूबने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कप्तान और मुख्य इंजीनियर दोनों ने कथित तौर पर कहा है कि यह चक्रवात में फंस गया था. डूबने की घटना पिछले कई दशकों में सबसे त्रसद है.
यांगत्सी के जियानली में कल रात स्थानीय समयानुसार साढे नौ बजे के करीब यह चार मंजिला जहाज 15 मीटर गहरे पानी में डूब गया. गोताखारों ने जहाज के भीतर से 65 साल की एक महिला को बचा लिया. ईस्टर्न स्टार रेंज जहाज पर तीन से लेकर 83 साल की उम्र के लोग सवार थे जिसमें अधिकतर 60 से 70 साल के थे. युईयांग समुद्री बचाव केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी वांग यांगशेंग ने बताया कि यह हादसा इतना अचानक हुआ कि कप्तान को आपात संदेश भेजने का भी मौका नहीं मिला. जहाज पर 406 यात्री, पांच पर्यटक गाइड और चालक दल के 47 सदस्य सवार थे.
समाचार मिलने के बाद पिछले सप्ताह जिस बंदरगाह से यह जहाज रवाना हुआ था वहां आज सुबह यात्रियों के परिवार जमा हुए. 76 मीटर का यह जहाज पिछले 20 साल से सेवा में था और 534 लोग इस पर सवार हो सकते थे. पुलिस, समुद्री अधिकारियों और दमकल विभाग ने राहत अभियान के लिए घटनास्थल पर 36 जहाजों और 117 नौकाओं को रवाना किया है. 1840 सैनिक, 1600 पुलिसकर्मी और 1,000 नागरिक सहायता कार्यक्रम के लिए जमा हुए पर खराब मौसम के कारण राहत प्रयासों में बाधा आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें