19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आत्मघाती विस्फोट, पाक क्रिकेट पर फिर गहराया सुरक्षा का संकट

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के निकट कल रात एक आत्मघाती हमलवर ने खुद को उड़ा लिया जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. इस पुलिसकर्मी ने हमलावर को क्रिकेट परिसर को निशाना बनाने से रोका. विस्फोट के समय स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय मैच चल […]

लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के निकट कल रात एक आत्मघाती हमलवर ने खुद को उड़ा लिया जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गई. इस पुलिसकर्मी ने हमलावर को क्रिकेट परिसर को निशाना बनाने से रोका. विस्फोट के समय स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एकदिवसीय मैच चल रहा था और 20,000 से अधिक लोग मैच देख रहे थे.
इस हमले के बाद सुरक्षा चिंता खडी हो गई है क्योंकि मार्च 2009 के बाद यह किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है. मार्च 2009 में लाहौर के लिबर्टी चौक (गद्दाफी स्टेडियम के समीप) पर तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे.
गद्दाफी स्टेडियम से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित कलमा चौक के निकट रात करीब नौ बजे रिक्शा में सवार एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय विस्फोट कर दिया जब यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच एक दिवसीय मैच चल रहा था.
घायल चार लोगों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उप निरीक्षक अब्दुल मजीद को मृत घोषित कर दिया गया. इस हमले में कुल 10 लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विस्फोट के तुरंत बाद एक बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था जो किसी गडबडी के कारण हुआ था. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और विस्फोट स्थल पर मीडिया समेत किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस बात से इनकार करते रहे कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था.
लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वेन्स ने कहा, एक ऑटो रिक्शा में रखे गए गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ. घटनास्थल से फॉरेंसिक नमूने एकत्र किए गए हैं ताकि विस्फोट संबंधी और जानकारी पता चल सके. उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह एक आत्मघाती हमला था.
हालांकि सूचना मंत्री परवेज राशिद ने जियो न्यूज से कहा, कलमा चौक के निकट हमलावर को रोकने की कोशिश में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान गंवा दी. उस अधिकारी की बहादुरी ने गद्दाफी स्टेडियम पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी. राशिद ने क्रिकेट मैच चलने के दौरान विस्फोट संबंधी समाचार ह्यह्यउजागर नहीं करने के लिए पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि मैच के दौरान 20,000 से अधिक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे और विस्फोट के समाचार के बाद भय से भगदड मचने का खतरा था. पहले ये रिपोर्ट मिली थीं कि विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हुई है लेकिन बाद में पता चला कि विस्फोट में उप निरीक्षक और हमलावर की मौत हुई है.
स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने पहले (पीसीबी के दावे पर) गद्दाफी स्टेडियम के निकट विस्फोट की सूचना दी थी लेकिन बाद में यह दावा किए जाने के बाद कि धमाका इलाके में बिजली के एक ट्रांसफार्मर के कारण हुआ था, उसने इस संबंधी कोई समाचार प्रसारित नहीं किया.
पाकिस्तान में छह साल बाद पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है जब मेजबानों और जिम्बाब्वे के बीच गद्दाफी स्टेडियम में पहला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया. पंजाब सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम को ‘राष्ट्रपति पद के स्तर की’ सुरक्षा दी है कि उसके दौरे के दौरान कोई भी आतंकी घटना न हो.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel