विलनियस : यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी से मुलाकात करने वाले हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये नेता अमेरिका से सीरिया पर सैन्य कार्रवाई टालने का आग्रह करेंगे, जब तक कि सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल पर संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षक अपनी रिपोर्ट न दे दें.
यूरोप के 16 विदेश मंत्रियों के साथ केरी की मुलाकात में सीरिया मुख्य मुद्दा होगा. ये नेता लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में यूरोपीय संघ की एक अनौपचारिक बैठक में भाग ले रहे हैं. उन्होंने उन्हें इस्राइल और फलस्तीन के बीच चल रही शांति वार्ता की ताजा स्थिति के बारे में भी अवगत कराया.
यूरोपीय अधिकारी इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में थे कि क्या सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के खिलाफ कोई सैन्य कार्रवाई कारगर होगी. ब्रिटेन की संसद पहले ही सैन्य कार्रवाई के खिलाफ मतदान कर चुकी है और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी कल कहा कि सैन्य दखल पर कोई फैसला लेने से पहले वह संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहेंगे.
संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों की रिपोर्ट इस महीने बाद में आने वाली है. हालांकि कुछ यूरोपीय अधिकारी संयुक्त राष्ट्र से कह रहे हैं कि वह इस कार्य में तेजी लाए अथवा एक अंतरिम रिपोर्ट जारी करे.