दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग की एक महिला के गर्भ में बच्चे की जगह सांप के पलने की खबर से लोग आश्चर्यचकित हैं. हालांकि उसके गर्भ से सांप को निकाल दिया गया है, लेकिन उसका शरीर जहरीला हो गया है.
49 साल की मारिया तस्तोत्सी ने बताया कि बीमार के दौरान उसका मित्र उपचार के लिए एक व्यक्ति के पास लेकर गया, उस व्यक्ति ने उसे सांप की खाल में लपेटकर एक जड़ी खाने को दी. इसके कुछ दिन बाद ही दांत गिरने लगे और वह कोमा में चली गयी.